30 000 Teachers to Become State Employees in Bihar After Competency Exams राज्य के 30 हजार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का तीसरा मौका, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna News30 000 Teachers to Become State Employees in Bihar After Competency Exams

राज्य के 30 हजार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का तीसरा मौका

बिहार में पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से नियोजित लगभग 30 हजार शिक्षक इस वर्ष राज्यकर्मी बन जाएंगे। अब तक 2 लाख 53 हजार शिक्षक राज्यकर्मी बन चुके हैं। तीसरी सक्षमता परीक्षा इस माह होगी, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 30 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
राज्य के 30 हजार नियोजित शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा का तीसरा मौका

पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से नियोजित लगभग 30 हजार से अधिक शिक्षक इस साल ही राज्यकर्मी बन जाएंगे। पिछले दो सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद राज्य के 2 लाख 53 हजार नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन चुके हैं। तीसरी परीक्षा में शामिल होने के लिए 30 हजार 221 शिक्षकों ने आवेदन किया है। तीसरी सक्षमता परीक्षा इसी माह होनी है। नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी बनने के लिए ऐसे शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करना होता है। इसके पहले प्रथम सक्षमता परीक्षा के जरिए राज्यभर के एक लाख 87 हजार 818 शिक्षक राज्यकर्मी बने थे। दूसरी सक्षमता परीक्षा के माध्यम से 65 हजार 516 नियोजित शिक्षक राज्यकर्मी बन चुके हैं।

नियोजित शिक्षक से राज्यकर्मी बनने वाले शिक्षकों का पदनाम विशिष्ट शिक्षक दिया गया है। पहले शिक्षा विभाग ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए दो मौका देने की बात कही थी। बाद में इसे बढ़ा कर तीन किया गया। फिर कहा गया कि सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए नियोजित शिक्षकों को पांच मौके दिये जाएंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के माध्यम से तीसरी सक्षमता परीक्षा इसी माह होनी है। परीक्षा के एक पखवाड़े के अंदर रिजल्ट प्रकाशित कराने का लक्ष्य होगा। चौथी और पांचवीं सक्षमता परीक्षा जून और जुलाई में संभावित चौथी और पांचवीं सक्षमता परीक्षा जून और जुलाई में संभावित है। सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए सामान्य वर्ग के शिक्षकों को 40 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के लिए 36.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के शिक्षकों के लिए 34 प्रतिशत और एससी, एसटी, महिला और दिव्यांग शिक्षकों के लिए सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए 32 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है। विशिष्ट शिक्षक बने शिक्षकों को राज्यकर्मी की सभी सुविधाएं देने का प्रावधान है। इसमें न्यू पेंशन स्कीम का लाभ शामिल है। राज्यकर्मियों के अनुरूप सालाना वेतन वृद्धि का लाभ देने का प्रावधान है। इसमें महंगाई भत्ता, मकान किराया, चिकित्सा भत्ता और शहरी परिवहन भत्ता आदि लाभ शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।