अनियंत्रित डंपर घर में घुसा, बाल-बाल बचे परिजन
Pratapgarh-kunda News - हीरागंज के महेशगंज थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक डंपर विमल कुमार पांडेय के घर में घुस गया। यह घटना सुबह 6:30 बजे हुई, जब चालक ने नियंत्रण खो दिया। हालांकि, परिवार के सदस्य पीछे के कमरों में थे और वे...
हीरागंज, हिन्दुस्तान संवाद। महेशगंज थाना क्षेत्र के सरांय स्वामी गांव निवासी विमल कुमार पांडेय का घर हीरागंज बिहार रोड पर सड़क किनारे है। बुधवार सुबह करीब 6:30 बजे करछना प्रयागराज का डंपर गंगा एक्सप्रेस-वे सड़क योजना का सामान लेकर नरई जा रहा था। चालक राम शिरोमणि जैसे ही विमल कुमार के घर के सामने पहुंचा। अचानक डंपर अनियंत्रित होकर मकान में घुस गया, जिससे कई कमरे में क्षतिग्रस्त हो गए। कमरे में रखी बाइक आदि सामान क्षतिग्रस्त हो गए। परिजन पीछे के कमरो में होने से बाल-बाल बच गए। धमाके की आवाज से पूरा परिवार सहम गया। आसपास के लोग दौड़े डंपर में फंसे चालक को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा।
एसओ मुकेश सिंह ने कहा कि घटना की कई तहरीर नहीं मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।