Hindi NewsUttar-pradesh NewsGorakhpur NewsViolence Erupts Over Hockey Match in Baan Village Police Register Case
हॉकी खेलने के विवाद में मारपीट, 11 पर केस दर्ज
Gorakhpur News - कैंपियरगंज के बान गांव में हॉकी मैच के दौरान विवाद के बाद मारपीट हुई। आरोप है कि मनबढ़ों ने दो युवकों को पीटा और जातिसूचक गालियां दीं। पुलिस ने मोहित की शिकायत पर 11 नामजद और अन्य अज्ञात के खिलाफ केस...
Newswrap हिन्दुस्तान, गोरखपुरWed, 30 April 2025 08:36 PM

कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद क्षेत्र के बान गांव में हॉकी मैच खेलने में विवाद में मारपीट हो गई। आरोप है कि दो युवकों को मनबढ़ों ने एकजुट होकर पीट दिया। पुलिस इस मामले में मोहित की तहरीर पर पुलिस 11 नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ मारपीट, एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच कर रही। मोहित ने पुलिस को बताया कि गांव के बाहर हाकी मैच 28 अप्रैल की शाम 5 बजे खेल रहे थे। इसमें संदीप, वीरेन्द्र व शानि आदि मौजूद थे। खेल के दौरान विवाद हो गया था। इसी बात को लेकर मंगलवार को आरोपितों ने मारपीट करने के साथ ही पर जातिसूचक गालियां दीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।