खूंटी टोली चौक में चल वाहन जांच अभियान
सिमडेगा में डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में वाहन जांच अभियान चलाया गया। बिना हेलमेट पहने दो पहिया चालकों से जुर्माना वसूला गया। उन्होंने सभी चालकों को हेलमेट पहनने की सलाह दी और कहा कि जांच...

सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीटीओ संजय कुमार बाखला के नेतृत्व में बुधवार को खूंटी टोली चौक में वाहन जांच अभियान चलाया गया। मौके पर बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चला रहे वाहन चालकों से जुर्माना वसूला गया। डीटीओ ने सभी दो पहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने की बात कही। उन्होंने कहा कि औचक जांच अभियान निरंतर जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों पर कार्रवाई भी जारी रहेगी। इधर डीटीओ ने समाहरणालय के समीप स्थित तिर्की पेट्रोल पंप का भी निरीक्षण करते हुए पंप कर्मियो को भी बिना हेलमेट पहने वाहन चालको को पेट्रोल की आपूर्ति नहीं करने का निर्देश दिया।
मौके पर रामनिवास मिश्रा, अजित कुमार, नितिश कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।