District Level Technical Committee Meeting on Crop Production Costs Held विभिन्न उत्पादो का इकाई मूल्य तय करने का निर्देश, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsDistrict Level Technical Committee Meeting on Crop Production Costs Held

विभिन्न उत्पादो का इकाई मूल्य तय करने का निर्देश

सिमडेगा में कृषि विभाग के अंतर्गत जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक हुई। डीसी अजय कुमार सिंह ने रबी और खरीफ फसलों की प्रति एकड़ उत्पादन लागत तय करने के सुझाव दिए। इसके अलावा, पशुपालन और मत्स्यपालन की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 30 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
विभिन्न उत्पादो का इकाई मूल्य तय करने का निर्देश

सिमडेगा,जिल प्रतिनिधि। डीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि विभाग के अंतर्गत जिला स्तरीय तकनीकी समिति की बैठक की गयी। बैठक में विभिन्न फसलों के उत्पादन लागत में प्रति एकड़ इकाई मूल्य तय करने सुझाव दिया गया। जिसमें मुख्य रूप से रबी,खरीफ हैं। इसके अलावे पशुपालन, मत्स्यपालन सहित अन्य कार्यो की भी इकाई लागत तय करने की बात डीसी ने कही। लाह उत्पादन जिसमें कुसुमी, रंगीनी, मलबरी सहित अन्य का भी सेरीकल्चर के पीपीओ से मिलकर मूल्य तय करने की बात कही गई। डीसी ने कहा कि प्रति एकड़ फसलों के तय दर पर बैंक से लोन आदि की सुविधा प्राप्त की जा सकती है।

बैठक में डीएओ मुनेन्द्र दास सहित कई अधिकारी उपस्थित थे। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।