Painful When son hanged himself due to a minor scolding mother and daughter consumed poison daughter also died दर्दनाकः मामूली डांट पर बेटे ने लगाई फांसी तो मां-बेटी ने खाया जहर, बेटी की भी मौत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsPainful When son hanged himself due to a minor scolding mother and daughter consumed poison daughter also died

दर्दनाकः मामूली डांट पर बेटे ने लगाई फांसी तो मां-बेटी ने खाया जहर, बेटी की भी मौत

गोरखपुर में बुधवार को एक परिवार में दर्दनाक हादसा हुआ है। मां की डांट से नाराज जवान बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उसे लटका देख पहले मां और फिर बहन ने भी जहर खा लिया। बहन की भी मौत हो गई। पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

Yogesh Yadav हरपुर बुदहट (गोरखपुर), हिन्दुस्तान संवादWed, 30 April 2025 11:24 PM
share Share
Follow Us on
दर्दनाकः मामूली डांट पर बेटे ने लगाई फांसी तो मां-बेटी ने खाया जहर, बेटी की भी मौत

यूपी के गोरखपुर में हरपुर बुदहट इलाके के कूचडेहरि गांव में बुधवार को एक परिवार में दर्दनाक घटना घटी है। मां की डांट से नाराज होकर 18 साल के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। बेटे को फंदे से लटका देख पहले मां फिर 14 वर्षीय बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने मां-बेटी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। शाम को बेटी की भी मौत हो गई। मां की हालत गंभीर बनी हुई है। युवक के पिता की पहले ही मौत हो चुकी है।

बताया जाता है कि कूचडेहरि गांव निवासी मोहित कन्नौजिया (18) के पिता अंगद कन्नौजिया की दस वर्ष पहले ही मौत हो चुकी है। पिता की मौत के बाद मोहित कम उम्र में ही काम करने लगा और इस समय मुंबई में नौकरी करता था। दस दिन पहले ही वह गांव लौटा था। बुधवार की सुबह पारिवारिक मामले को लेकर विवाद पर मां कौशिल्या ने उसे डांट दिया। इसके बाद कौशिल्या अपनी बेटी सुप्रिया को लेकर दवा लेने बाजार चली गईं। इस बीच मोहित ने अपने कमरे में छत की कुंडी से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

ये भी पढ़ें:सांप के जहर में फंसे यूट्यूबर एल्विश यादव ने ली HC की शरण, केस रद्द करने की मांग

मां-बेटी घर लौटीं तो कमरा अंदर से बंद था। शोर मचाने के बाद कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। तो मोहित की मौत हो चुकी थी। यह देखकर मां कौशिल्या सदमे को बर्दाश्त नहीं कर पाई और घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। मां को ऐसा करता देख बेटी सुप्रिया ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों के मुंह से झाग निकलने पर गांव के लोगों ने प्रधान को जानकारी दी।

प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से मां-बेटी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। शाम को मेडिकल कॉलेज में सुप्रिया की मौत हो गई, जबकि कौशिल्या की हालत गंभीर बनी हुई है। उधर पुलिस ने मोहित के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एसपी नार्थ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के अनुसार पारिवारिक विवाद में युवक ने खुदकुशी की है। इसके बाद उसकी मां और बहन ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। बहन की भी मौत हो गई है। पुलिस अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।