Akshaya Tritiya Celebrated with Enthusiasm in Meerut Jain Community s Rituals and Sugarcane Juice Distribution अक्षय तृतीया पर शहर में जैन समाज ने बांटा इक्षु रस, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAkshaya Tritiya Celebrated with Enthusiasm in Meerut Jain Community s Rituals and Sugarcane Juice Distribution

अक्षय तृतीया पर शहर में जैन समाज ने बांटा इक्षु रस

Meerut News - मेरठ में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जैन मंदिरों में विधि-विधान से पूजा हुई और इक्षु रस का वितरण किया गया। यह पर्व भगवान ऋषभदेव आदिनाथ की पहली आहार ग्रहण की स्मृति में मनाते...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया पर शहर में जैन समाज ने बांटा इक्षु रस

मेरठ। शहर में बुधवार को अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। जगह-जगह इक्षु रस का वितरण किया गया। जैन मंदिरों में विधि विधान से श्रीजी का अभिषेक और शांतिधारा कराई गई। असौड़ा हाउस शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अक्षय तृतीया पर विधान कराया गया। बताया कि यह भगवान ऋषभदेव आदिनाथ की पहली आहार ग्रहण की स्मृति में मनाया जाता है। रचित जैन ने बताया कि मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी पुण्य कार्य अक्षय कभी समाप्त न होने वाला फल देता है। इसी कारण जैन समाज इस दिन दान, तप, संयम, जीवदया आदि शुभ कार्य करता है।

जैन समाज इस दिन विशेष रूप से जल सेवा, इक्षु रस वितरण, पक्षियों के लिए दाना पानी, तपस्या आदि कार्य करता है। शांतिनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर में अभिषेक और शांति धारा कराने के बाद सभी श्रद्धालुओं ने भक्तांबर विधान भक्ति भाव से किया और मांडले पर 48 अर्घ्य समर्पित किया। सौधर्म इंद्र में बनने का सौभाग्य नवीन जैन को प्राप्त हुआ। दिगंबर जैन मंदिर कचहरी रोड पर इक्षु रस वितरण किया गया। राकेश जैन ने बताया कि इक्षु रस न केवल स्वास्थ्यवर्धक है, बल्कि यह तपते मौसम में शरीर को ऊर्जा और शीतलता प्रदान करता है। निशा जैन, प्रतीक जैन, साहिल जैन, सोनिया जैन, सौम्या जैन, संजय जैन, हेमचंद जैन, राजीव राय जैन आदि का सहयोग रहा। वहीं थापर नगर स्थित दिगंबर जैन मंदिर में अक्षय तृतीया का पर्व धूमधाम से मनाया गया। भगवान का अभिषेक और पूजन के बाद गन्ने के रस का वितरण किया गया। सुनील जैन प्रवक्ता, अंकुर जैन, सनत जैन, संयम जैन, दिशु जैन आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।