uttarakhand congress got booster dose before panchayat elections all leaders appear united पंचायत चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को मिली ‘बूस्टर डोज’, एकजुट दिखे नेता; गायब रहीं कुमारी शैलजा, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़uttarakhand congress got booster dose before panchayat elections all leaders appear united

पंचायत चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को मिली ‘बूस्टर डोज’, एकजुट दिखे नेता; गायब रहीं कुमारी शैलजा

राष्ट्रीय राजनीति में शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी होने के बाद देशभर में संविधान बचाओ पखवाड़ा के तहत रैलियां आयोजित की जा रही हैं। उत्तराखंड कांग्रेस पर भी बड़ी रैली का दबाव था।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, देहरादून। विनोद मुसानThu, 1 May 2025 10:50 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत चुनाव से पहले उत्तराखंड कांग्रेस को मिली ‘बूस्टर डोज’, एकजुट दिखे नेता; गायब रहीं कुमारी शैलजा

उत्तराखंड में सत्ता में वापसी के लिए छटपटा रही कांग्रेस को संविधान बचाओ रैली के माध्यम से बूस्टर डोज मिला है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका गांधी की बतौर स्टार प्रचारक रुड़की में हुई रैली के बाद यह बड़ी रैली थी, जिसमें कांग्रेस के सभी क्षत्रप एकजुट नजर आए। राष्ट्रीय राजनीति में शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले में समन जारी होने के बाद देशभर में संविधान बचाओ पखवाड़ा के तहत रैलियां आयोजित की जा रही हैं।

उत्तराखंड कांग्रेस पर भी बड़ी रैली का दबाव था। रैली को सफल बनाने को लेकर प्रदेश के शीर्ष नेताओं ने पूरा जोर लगा रखा था। हालांकि रैली में उमड़ी भीड़ उतनी नहीं थी, जितना प्रचार किया जा रहा था। तब भी कांग्रेस के लिए यह किसी बूस्टर डोज का काम कर सकती है। उत्तराखंड में आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं। वर्ष 2027 के चुनाव की तैयारियां भी पार्टी को शुरू करनी हैं। रैली में तमाम नेताओं ने अपने भाषण में इस बात को लेकर जोर दिया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में हर सूरत में वापसी करनी है तो अभी से मैदान में जुटना होगा। लेकिन यह तभी संभव है, जब पार्टी नेता अपने निहित स्वार्थों को दरकिनार कर पार्टी को शीर्ष में रखकर काम करें।

कई नेता आए बारी-बारी, फिर गायब प्रदेश प्रभारी

उत्तराखंड कांग्रेस के विभिन्न कार्यक्रमों में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता लगातार शिरकत कर रहे हैं, लेकिन इस बार भी खास मौके पर प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा गायब रहीं। दिसंबर 2023 में पदभार संभालने के बाद शैलजा बामुश्किल दो से तीन बार ही बहुत उत्तराखंड आई हैं। उत्तराखंड कांग्रेस की ओर से संविधान बचाओ रैली में शैलजा के आने की खबर को प्रमुखता से प्रचारित किया गया था, लेकिन वह नहीं आईं।

उम्मीद के मुताबिक कम भीड़

इसे तेज गर्मी का असर कहें या कांग्रेस नेताओं का मिस मैनेजमेंट जिस रूप में पिछले कई दिनों से इस रैली को लेकर तैयारियां की जा रही थीं, वैसी भीड़ नहीं दिखाई दी। पीछे कुर्सियां खाली नजर आईं। लोग दूर पेड़ की छांव में बैठ गए। वहीं सभा में मंच पर भाषण के दौरान पांडल में चढ़ने को लेकर होड़ मची रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।