Pilibhit Medical College Receives DNB PG Seats for Internal Medicine and Pediatrics डीएनबी में चार सीटें मेडिकल कॉलेज के खाते में, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsPilibhit Medical College Receives DNB PG Seats for Internal Medicine and Pediatrics

डीएनबी में चार सीटें मेडिकल कॉलेज के खाते में

Pilibhit News - पीलीभीत के स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय को आंतरिक चिकित्सा विभाग में दो और बाल रोग विभाग में दो डीएनबी स्नातकोत्तर सीटें प्राप्त हुई हैं। बाल रोग विभाग में एक सीट उन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 1 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
डीएनबी में चार सीटें मेडिकल कॉलेज के खाते में

पीलीभीत। स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध अस्पताल ने डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड (डीएनबी) स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा में कॉलेज को आंतरिक चिकित्साक विभाग में दो स्नातकोत्तर सीटें व बाल रोग विभाग में दो सीटें बीते दिवस बुधवार को प्राप्त हो गई है। विशेष रूप से बाल रोग विभाग में, दो में से एक डीएनबी सीट उन अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित होगी। जिन्होंने पहले से ही दो वर्षीय डिप्लोमा इन पीडियाट्रिक्स (डीसीएच) पूर्ण कर लिया है। यह व्यवस्था संस्थान की चिकित्सा क्षेत्र में उन्नत विशेषज्ञता और करियर प्रगति को बढ़ावा देने के लिए किए गए प्रयासों के क्रम में हैं। प्राचार्या डॉ. संगीता अनेजा ने बताया कि उच्च शिक्षा और विशेषज्ञता प्राप्त करने में होनहरों को इससे लाभ होगा।

इस कामयाबी में डॉ. गिरीश अनेजा विभागाध्यक्ष आंतरिक चिकित्सा, डॉ. श्रेयषी विभागाध्यक्ष, शरीर क्रिया विज्ञान,डॉ. जगदंबा सारण विभागाध्यक्ष, शल्य चिकित्सा व डॉ. दीपिका वर्मा, विभागाध्यक्ष, सूक्ष्मजैविकी के प्रयासों को भी सराहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।