Dual Degree Program in Engineering IPU Partners with University of Bridgeport ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी के साथ दोहरी डिग्री शुरू करने की तैयारी में आईपीयू, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDual Degree Program in Engineering IPU Partners with University of Bridgeport

ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी के साथ दोहरी डिग्री शुरू करने की तैयारी में आईपीयू

नई दिल्ली, आईपीयू अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिजपोर्ट के साथ बीटेक और एमटेक की डुअल डिग्री कोर्स शुरू कर सकता है। यह एमओयू इंजीनियरिंग के यूजी और पीजी स्तर पर डुअल डिग्री कॉन्सेप्ट पर केंद्रित है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on
ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी के साथ दोहरी डिग्री शुरू करने की तैयारी में आईपीयू

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिजपोर्ट के साथ आईपीयू बीटेक एमटेक की दोहरी डिग्री का कोर्स शुरू कर सकता है। इस बाबत दोनों संस्थानों के बीच समझौता हुआ है। इसपर आईपी यूनिवर्सिटी की ओर से इसके कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा और ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी की ओर से प्रो. नवरून गुप्ता ने हस्ताक्षर किए। इस एमओयू का मकसद इंजीनियरिंग में यूजी और पीजी स्तर पर ड्यूल डिग्री के कॉन्सेप्ट पर काम करना है। यूजी के दो साल आईपीयू में हो और दो साल ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी में हो। आईपी यूनिवर्सिटी के कुलपति ने कहा कि हम अपना ग्लोबल फुटप्रिंट बढ़ा रहे हैं।

यह एमओयू उस दिशा में उठाया गया एक और कदम है। उन्होंने कहा कि हम इस तरह के संयुक्त ड्यूल डिग्री प्रोग्राम नर्सिंग में भी चलाने की सोच रहे हैं। इस अवसर पर उस ब्रिजपोर्ट यूनिवर्सिटी के प्रो. नवरून गुप्ता ने बताया कि इंजीनियरिंग की डिमांड हेल्थ केयर एवं मेडिसिन में बढ़ रही है।एआई का जबरदस्त प्रयोग इनमें हो रहा है। इसे देखते हुए हम इन दोनों एरिया में भी इस तरह का गठबंधन कर सकते हैं। इसके अलावा दोनों यूनिवर्सिटी शोध, शिक्षण, प्रशिक्षण, इंटर्नशिप, स्टूडेंट एवं फैकल्टी एक्सचेंज के एरिया में भी मिल कर काम करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।