Three Minor Girls Missing from Ghurmii Village Police Investigating बारा में तीन नाबालिग लापता, पुलिस जांच में जुटी, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsThree Minor Girls Missing from Ghurmii Village Police Investigating

बारा में तीन नाबालिग लापता, पुलिस जांच में जुटी

Gangapar News - बारा, हिन्दुस्तान संवाद। बारा थाना क्षेत्र घुरमी गांव की तीन नाबालिग लड़कियां बारा खास से

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारThu, 1 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बारा में तीन नाबालिग लापता, पुलिस जांच में जुटी

बारा थाना क्षेत्र घुरमी गांव की तीन नाबालिग लड़कियां बारा खास से बुधवार को लापता हो गईं। लड़की के परिजनों ने पुलिस को गुरुवार को लिखित सूचना दी है। पुलिस जांच में जुटी है। रेहाना पत्नी मो अजीम ग्राम घुरमी थाना बारा ने सूचना दिया कि बुधवार को वह अपनी पुत्री 16 वर्षीय रोजी तथा 14 वर्षीय अरसील पुत्री मोहम्मद सिराज और 14 वर्षीय शायना पुत्री मुशर्रफ अली निवासी ग्राम घुरमी थाना बारा के साथ दोपहर अपने घर से बारा बाजार सामान लेने आई थी प्यास लगने की वजह से वह तीनों बेटियों के साथ अपनी भाभी सोना पत्नी गुडविल मूल निवासी घुरमी के किराये के कमरे बारा खास पर गईं।

वहां सोना नहीं थी। मकान मालकिन ईशू ने फोन से सोना को सूचना दिया। सोना ने आने पर बताया कि तीनों लड़कियां अभी सीओ बारा के ऑफिस के सामने से जा रहीं थीं। पूछने पर बताई कि हम सामान लेने जा रहे हैं अभी वापस आ जाएंगे। शाम तक वह वहीं अपनी भाभी सोना के कमरे पर थी तब तक लड़कियां वापस नहीं आयीं। उसके बाद जब वह घर पहुंची तो बच्चियां गांव घुर्मी में भी नहीं पहुंची थी। इसके बाद हम सभी लोग इन तीनों बच्चियों की तलाश शुरू किया। काफी खोजने के बाद भी इन तीनों का कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए तत्काल एसीपी बारा कार्यालय के सामने बैंक में लगे कैमरे को दिखाया गया तो तीनों बच्चियों दोपहर बाद रोड की तरफ जाती हुई दिखाई दे रही हैं। तीनों के साथ कोई अन्य व्यक्ति नहीं है। दरोगा बारा आकाश राय ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार विधिक कार्रवाई की गई है और लड़कियों की खोज की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।