Elderly Man Injured in Hit-and-Run Accident Near Ghivahi Reghda Temple बाइक के धक्के से बुजुर्ग घायल, गंभीर, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsElderly Man Injured in Hit-and-Run Accident Near Ghivahi Reghda Temple

बाइक के धक्के से बुजुर्ग घायल, गंभीर

Sonbhadra News - दुद्धी के विंढमगंज थाना क्षेत्र के घिवही रेघड़ा मंदिर के पास एक बाइक की टक्कर से 60 वर्षीय रामलाल घायल हो गए। वे बरात में जाने के लिए निकले थे। गंभीर हालत में उन्हें दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रThu, 1 May 2025 05:26 PM
share Share
Follow Us on
बाइक के धक्के से बुजुर्ग घायल, गंभीर

दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। विंढमगंज थाना क्षेत्र घिवही रेघड़ा मंदिर के पास बुधवार को रात करीब 9 बजे बाइक के धक्के से एक बुजुर्ग घायल हो गए। वे घर से बरात में जाने के लिए निकले थे। विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के मूड़ीसेमर गांव निवासी 60 वर्षीय रामलाल पुत्र बालकिशुन मेहता बुधवार की रात घर से बरात में जाने के लिए निकले। रात लगभग नौ बजे जैसे ही वे थाना क्षेत्र के घिवही रेघड़ा मंदिर के पास पहुंचे, इसी दौरान एक बाइक सवार ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से उन्हें दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया।

डाक्टरों ने बुजुर्ग की हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वहीं दुर्घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बाइक को कब्जे में ले लिया है और बाइक सवार की तलाश में जुट गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।