युवकों ने महिला के कान के कुंडल और अंगूठी उतरवाई
लोनी के चमन विहार कालोनी में मंगलवार शाम दो युवकों ने एक महिला के कान के कुंडल और अंगूठियाँ चुरा लीं। दोनों ने महिला को नकली नोट और रुमाल देकर भटकाया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की...

लोनी, संवाददाता। थाना अंकुर विहार की चमन विहार कालोनी में मंगलवार शाम दो युवकों ने एक महिला के साथ टप्पेबाजी कर कान के दो कुंडल और दो अंगूठी उतार ली। घटना को अंजाम देने के बाद युवक महिला को पांच सौ रुपये की नकली नोटों की गड्डी व रुमाल देकर फरार हो गए। महिला की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दिल्ली सोनिया विहार स्थित जी ब्लाक निवासी महिला सुषमा देवी ने बताया कि वह मंगलवार शाम सात बजे चमन विहार कालोनी स्थित दुकान पर सामान लेने आई थी। आरोप है कि इसी दौरान दो युवक वहां पहुंचे और उन्होंने उनके मुंह के सामने रुमाल झाड़ दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उनकी सुध बुध खो गई और दोनों युवक उनके हाथ पकड़कर डीएलएफ कट से एमएम रोड तक ले गये। जहां दोनों ने उनके कानों के दोनों कुंडल व दोनों हाथों में पहनी सोने की अंगूठी उतार ली। इसके बाद दोनों उन्हें वापस डीएलएफ कट लेकर पहुंचे और हाथ में पांच सौ रुपये के नकली नोटों की गड्डी थमाकर चले गए। बाद में सुध आने पर उन युवकों को ढुंढने का काफी प्रयास किया लेकिन वे नहीं मिले। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।