शिकायत के बाद झोलाछाप की दुकान सील
Pilibhit News - बरखेड़ा में झोलाछाप दुकानों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सीएचसी के एमओआईसी लोकेश गंगवार ने पुलिस के साथ छापामारी की, जहां संचालक कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। स्वास्थ्य विभाग ने दुकान को सील कर दिया...

बरखेड़ा। कस्बे में बड़े पैमाने पर झोलाछाप की दुकानें संचालित हो रही हैं। इन दुकानों पर मरीजों की भीड़ भी खूब रहती है। पिछले दिनों शिकायत के बाद पुराना बाजार स्थित एक दुकान को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शिकायत मिले के बाद सील कर दिया था। गुरुवार को एक और दुकान सील होने से झोलछापों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को सीएमओ के निर्देश पर सीएचसी के एमओआईसी लोकेश गंगवार ने पुलिस के साथ दुकान पर छापामारी की। छापेमारी के दौरान वहां मिले दुकान संचालक से स्वस्थ्य विभाग की ओर से जारी प्रमाण पत्र व अन्य अभिलेख मांगे। जिस पर दुकान संचालक कोई भी अभिलेख नहीं दिखा सका।
बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया। एमओआईसी लोकेश गंगवार ने बताया कि सीएमओ के आदेश पर छापामारी की गई। छापेमारी के दौरान दुकान अवैध रुप से संचालित होना पाया गया। जिस पर दुकान को सील कर दिया। संचालक के खिलाफ एफआईआर कराने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।