CBSE School Bus Safety Concerns in Meerut 90 Buses Unfit 90 बसों की फिटनेस, बीमा नहीं : एआरटीओ प्रवर्तन, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsCBSE School Bus Safety Concerns in Meerut 90 Buses Unfit

90 बसों की फिटनेस, बीमा नहीं : एआरटीओ प्रवर्तन

Meerut News - मेरठ में सीबीएसई बोर्ड के स्कूल संचालकों और परिवहन विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने बताया कि जिले में 1177 स्कूल बसें चल रही हैं, जिनमें से 90 बसें फिटनेस और बीमा के मानकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
90 बसों की फिटनेस, बीमा नहीं : एआरटीओ प्रवर्तन

मेरठ। सीबीएसई बोर्ड के जिले के स्कूल संचालकों और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक की। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्कूल संचालक और परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि जिले में सीबीएसई बोर्ड स्कूल की 1177 बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में 90 बसें ऐसी हैं जिनकी फिटनेस, बीमा नहीं है। इन बसों को कई नोटिस भी दिया जा चुका है। यह मानकों को पूरा नहीं कर रहे है। इसके अलावा एआरटीओ ने मानक के अनुसार की ट्रांसपोर्ट चार्ज कार्यालय में जमा कराया जाएगा।

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्कूल संचालकों से स्कूली वाहनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।