Gang of Youths Attack Shop in Saini Village Injures Mother and Son मां बेटे पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, फायरिंग, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsGang of Youths Attack Shop in Saini Village Injures Mother and Son

मां बेटे पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, फायरिंग

Meerut News - इंचौली के सैनी गांव में बाइक सवार युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मां-बेटे के साथ मारपीट की और फायरिंग की। संजय कुमार की पत्नी कोकिल और बेटे पुनित को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने घटना की जानकारी ली...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 1 May 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
मां बेटे पर हमला, दुकान में तोड़फोड़, फायरिंग

इंचौली। सैनी गांव में बाइक सवार दबंग युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ कर मां बेटे के साथ मारपीट करने के बाद फायरिंग कर दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। सैनी गांव निवासी संजय कुमार घर में ही किराना और हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। मंगलवार देर रात दुकान पर संजय कुमार की पत्नी कोकिल और बेटा पुनित थे। बाइक सवार कई युवक दुकान पर पहुंचे और लोहे की रोड से पुनित पर हमला बोल दिया। मां कोकिल के सिर में भी युवकों ने लोहे की रोड मारकर लहुलूहान कर डाला। युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ करते हुए मां बेटे के साथ जमकर मारपीट की।

बेखौफ युवकों ने फायरिंग भी कर दी, जिसमें दोनों बाल-बाल बच गए। युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले। महिला कोकिल और बेटे पुनित को गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलने के बाद इंचौली पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली। परिजनों ने महिला कोकिल को एप्सनोवा अस्पताल में भर्ती कराया जबकि पुनित को मेडिकल में भर्ती कराया। पुलिस को परिजनों ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। इंस्पेक्टर नितिन पांडे ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में रात के समय पुनित आरोपी युवकों के साथ खड़ा दिखाई दिया है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। देर रात पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।