संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Rampur News - संदिग्ध हालात में एक युवक लाखन सिंह की मौत हो गई है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लाखन सिंह, जो मेहनत मजदूरी करता था, घरेलू कलह के चलते तनाव में था। उसकी तबियत अचानक...

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। केमरी-मिलक मार्ग स्थित गांव कोठा जागीर निवासी लाखन सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो दिन पूर्व लाखन सिंह की किसी बात को लेकर अपने परिजनों से कहासुनी हो गई थी। घरेलू कलह की वजह से वह काफी तनावग्रत भी था। इसी बीच बीते सोमवार की रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।
मगर यहां उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, वहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उपनिरीक्षक आरके त्रिपाठी ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।