Tragic Death of Young Laborer Sparks Outcry Among Family No Police Action Taken संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Death of Young Laborer Sparks Outcry Among Family No Police Action Taken

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Rampur News - संदिग्ध हालात में एक युवक लाखन सिंह की मौत हो गई है। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई के उसका अंतिम संस्कार कर दिया। लाखन सिंह, जो मेहनत मजदूरी करता था, घरेलू कलह के चलते तनाव में था। उसकी तबियत अचानक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 1 May 2025 04:56 AM
share Share
Follow Us on
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया है। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्रवाई के मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है। केमरी-मिलक मार्ग स्थित गांव कोठा जागीर निवासी लाखन सिंह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार करीब दो दिन पूर्व लाखन सिंह की किसी बात को लेकर अपने परिजनों से कहासुनी हो गई थी। घरेलू कलह की वजह से वह काफी तनावग्रत भी था। इसी बीच बीते सोमवार की रात अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई। आनन फानन में परिजन उसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए।

मगर यहां उसकी हालत नाजुक देख हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। लेकिन, वहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उसकी मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया। शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उपनिरीक्षक आरके त्रिपाठी ने घटना से अनभिज्ञता जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।