Tragic Accident at Brick Kiln in Singlapur Two Laborers Dead Compensation Announced ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Accident at Brick Kiln in Singlapur Two Laborers Dead Compensation Announced

ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

Muzaffar-nagar News - ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 30 April 2025 08:35 PM
share Share
Follow Us on
ईट भट्ठे की दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत

थाना क्षेत्र ग्राम सिंगलपुर में स्थित एक ईंट भट्ठे पर बुधवार को सुबह हादसा हुआ। मजदूर भट्ठे से ईंटों की निकासी कर रहे थे, तभी भट्ठे की एक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे में दबने से मजदूर रोहित व ईश्वरचंद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूर घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उधर भट्ठा मालिक द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख व दोनों घायलों को 1-1 लाख का मुआवजा दिया गया। साथ ही प्राइवेट अस्पताल में इलाज पर सहमति बनी। उधर पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम सिंगलपुर में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से उसमें कई मजदूर दब गए थे। जिसमें 22 वर्षीय रोहित कुमार पुत्र रामनिवास व 35 वर्षीय ईश्वर पुत्र धर्मवीर निवासी मुथरा थाना चरथावल की मौत हो गई। वहीं 28 वर्षीय किरणपाल सहित दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं सपा के चरथावल विधायक पंकज मलिक, भाकियू एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा, भाजपा नेता विवेक बालियान आदि मौके पर पहुंचे। साथ ही एसडीएम सदर निकिता शर्मा, सीओ सदर देववृत वाजपेयी, तहसीलदार, श्रम अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिसमें भट्ठा मालिक द्वारा प्रत्येक मृतक को 10 लाख रुपये के चेक व घायल को एक-एक लाख और मेडिकल खर्च पर सहमति बनी। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। मृतक मजदूर लंबे समय से भट्ठे पर काम कर रहे थे। उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ---- ईट भट्ठा पर सुरक्षा के उपकरण नहीं मिले प्रारंभिक जांच में सामने आया कि इस भट्ठे पर सुरक्षा इंतजाम नहीं थे। मजदूरों को सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए थे। दीवार पहले से जर्जर स्थिति में थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं भट्टा मालिक से सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर पूछताछ की जा रही है। --- मुख्यमंत्री ने घटना को संज्ञान में लिया, संवेदना व्यक्त की घटना पर मुख्यमंत्री योगी संज्ञान लिया है। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश दिए हैं। साथ ही मुख्यमंत्री योगी ने घायलों के समुचित उपचार के भी दिए निर्देश दिए। ---------------- फैसले की सहमति के बाद एक नेताजी के बयान से ग्रामीणों में फैला रोष चरथावल। भट्ठा मालिकों और मृतकों के परिजनों में सहमति के बाद हैबतपुर के नेताजी ने एक बयान घायलों को लेकर देने से ग्रामीण भड़क गए। फैसला मानने से इंकार कर दोबारा धरना देने और समुचित इलाज का इंतजाम तत्काल करने को बोलकर वार्ता बंद कर दी। विधायक के द्वारा बयानवीर नेताजी से माफी मंगवाकर ग्रामीणों को शांत किया और मृतक तथा घायलों के परिजनों को चेक सौंपे। ---- मृतकों में एक शादी शुदा के चार बालक तो दूसरा अविवाहित चरथावल । दीवार के नीचे दबने से मौत से जहां 35 वर्षीय ईश्वर के चार बच्चों और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।वही दूसरा मृतक 22 वर्षीय रोहित पुत्र रामनिवास 4 भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।