Keshav Prasad Maurya Celebrates Government s Decision on Caste Census Calls it Historic जातीय जनगणना महत्वपूर्ण फैसला: केशव, Varanasi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsKeshav Prasad Maurya Celebrates Government s Decision on Caste Census Calls it Historic

जातीय जनगणना महत्वपूर्ण फैसला: केशव

Varanasi News - उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 सालों में यह जनगणना नहीं कराई। मौर्या ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 1 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
जातीय जनगणना महत्वपूर्ण फैसला: केशव

वाराणसी, विशेष संवाददाता। जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले पर खुशी जताते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने कहा कि देश के इतिहास में यह सबसे महत्वपूर्ण और बड़ा फैसला है। 140 करोड जनता प्रधानमंत्री के प्रति आभारी है। सर्किट हाउस में बुधवार को मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक शासन किया लेकिन जातीय जनगणना नहीं कराई। जब एक गरीब मां बाप का बेटा अति पिछड़े वर्ग से आने वाले नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गये, तब राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को मुद्दा बनाया, ढोंग कराया, जनता को गुमराह किया और झूठ बोला।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग झूठ फैलाकर सत्ता की मलाई खाना चाहते थे। लेकिन सत्ता में पहुंचने के बाद समाज की भलाई के लिए कोई काम करता है तो वह नरेंद्र मोदी हैं। राहुल गांधी हों या अखिलेश यादव, उनके ढोंग और झूठ पर चोट पड़ी है। भाजपा वो काम करेगी जो देश की जरूरत हो। उनके साथ जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विधायक टी. राम आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।