खेलकूद प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय के होनहारों ने बिखेरा जलवा
Kushinagar News - कुशीनगर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में 28 पदक जीतकर जिले का मान बढ़ाया। 39 स्कूलों के बीच 18 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य पदक हासिल किए। प्रधानाचार्य ने...

कुशीनगर। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गांगरानी कुशीनगर के होनहार खिलाड़ियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के तत्वावधान में आयोजित संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अपना जलवा बिखेरा है। प्रतियोगिता में वाराणसी संभाग के 39 स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स, बॉक्सिंग और खो-खो प्रतियोगिता में 18 स्वर्ण, 6 रजत और 4 कांस्य समेत कुल 28 पदक जीत कर जिले का मान बढ़ाया है। बुधवार को सभी होनहार खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य ने प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गांगरानी के अलग-अलग खेलों के कुल 32 खिलाड़ियों संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल हुए थे।
इसमें से एथलेटिक्स में ऋतिक कुमार ने चार स्वर्ण, कृष ठाकुर ने तीन स्वर्ण, सौंदर्या श्रीवास्तव ने तीन स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वहीं बॉक्सिंग में अनस रजा, आयुष चौधरी, शिवम चौधरी, अंकित कुमार, लक्ष्मी कुमारी, प्रियांशु द्विवेदी ने एक-एक स्वर्ण पदक हासिल किये हैं। इस प्रतियोगिता में 100 मीटर की हुई रिले रेस में विद्यालय की दोनों टीमों को स्वर्ण पदक और खो-खो टीम ने कांस्य पदक जीत कर विद्यालय के साथ जिले का मान बढ़ाया है। विद्यालय के खेल शिक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि अब यह सभी खिलाड़ी केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से झांसी और एर्नाकुलम में आगामी जुलाई व अगस्त में आयोजित राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा निहाल सिंह ने पिछले 23 अप्रैल से 27 अप्रैल तक 68 वीं एसजीएफआई खेल में शामिल हुए थे। इन सभी खिलाड़ियों को संभाग की तरफ से मिले प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर पुरस्कृत किया है। इस दौरान रमेश चंद्र तिवारी, मुनव्वर हुसैन, हिमांशु रावत, ब्यास कुमार, मानसी, सुनील चौरसिया, अजीत अग्रहरी, विरेंद्र कुमार, श्रंगीत पांडेय, काजल यादव, विश्वजीत मिश्र आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।