Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSocial Worker Supports Family After Thakurgaon Resident s Sudden Death
ठाकुरगांव में श्राद्धकर्म के लिए किया सहयोग
ठाकुरगांव निवासी भुनेश्वर कुशवाहा का आकस्मिक निधन हुआ। समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश ने उनके परिवार को नकद सहायता प्रदान की और प्रधानमंत्री आवास योजना तथा विधवा पेंशन का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 30 April 2025 08:37 PM

ठाकुरगांव, प्रतिनिधि। ठाकुरगांव निवासी भुनेश्वर कुशवाहा का आकस्मिक निधन पिछले दिनों इलाज के क्रम में हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार को समाजसेवी स्वामी देवेंद्र प्रकाश मृतक के घर पहुंचे। मौके पर श्राद्धकर्म के लिए उन्होंने परिजनों को नकद सहयोग किया। उन्होंने मृतक की पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना और विधवा पेंशन का लाभ जल्द देने के लिए बीडीओ धीरज कुमार से बात की। साथ ही मृतक के बच्चियों को पढ़ाई में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। मौके पर उदय कुमार, कमल मोदी, बिंटू शाहदेव और विनोद महतो समेत अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।