पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन
पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन पंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशनपंचायत उपचुनाव को लेकर मतदाता सूची का हुआ प्रकाशनपं

डंडखोरा, संवाद सूत्र पंचायत उप निर्वाचन नामावली 2025 का मतदाता सूची का प्रकाशन के बाद 29 अप्रैल 2025 तक मतदाता सूची को लेकर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिजीत कुमार ने बताया कहीं से भी किसी प्रकार का पंचायत उप निर्वाचन मतदाता सूची की आपत्ति नहीं आई है । प्रखंड के डंडखोरा पंचायत में सरपंच पद के लिए उपचुनाव होना है जिसके लिए मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है ।तो वहीं भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना है जिसको लेकर मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है ।
डंडखोरा पंचायत में 14 वार्ड है। वार्ड संख्या एक में 513 मतदाता है ,वार्ड संख्या दो में 623, वार्ड संख्या तीन में 771, वार्ड संख्या चार में 675 वार्ड संख्या 5 में 618 वार्ड संख्या छः में 947 वार्ड संख्या सात में 583, वार्ड संख्या आठ में 840, वार्ड संख्या 9 नौ में 551, वार्ड संख्या दस में 552 ,वार्ड संख्या गयारह में 631 ,वार्ड संख्या बारह में 258, वार्ड संख्या तेरह में 667 और वार्ड संख्या चौदह में 467 मतदाता है। 8705 कुल मतदाता है जिसमें 4399 पुरुष मतदाता एवं 4306 महिला मतदाता है। तो वहीं भमरेली पंचायत के वार्ड संख्या 10 में कुल 811 मतदाता है जिसमें 422 पुरुष मतदाता तथा 389 महिला मतदाता है ।बहुत जल्द पंचायत के खाली पदों के लिए उप चुनाव के लिए अभिसूचना जारी हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।