Outstanding Results in ICSE and ISC 2024-25 Exams from City Children s Academy आईसीएसई कक्षा 10 में 96.60% पाकर विवेक सिंह बने जिला टॉपर, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsOutstanding Results in ICSE and ISC 2024-25 Exams from City Children s Academy

आईसीएसई कक्षा 10 में 96.60% पाकर विवेक सिंह बने जिला टॉपर

Kannauj News - छिबरामऊ के सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने आईसीएसई और आईएससी बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 में विवेक सिंह ने 96.60% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया, जबकि कक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
आईसीएसई कक्षा 10 में 96.60% पाकर विवेक सिंह बने जिला टॉपर

छिबरामऊ, संवाददाता। सीआईएससीई द्वारा आयोजित आईसीएसई, कक्षा 10वीं एवं आईएससी कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के 2024–25 सत्र के परिणाम बुधवार को घोषित किए गए। नगर के खुबरियापुर रोड स्थित सिटी चिल्ड्रेंस एकेडमी के विद्यार्थियों ने इन परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय एवं जनपद को गौरवान्वित किया। कक्षा 10 में विवेक सिंह ने 96.60प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 12 में दिव्यांशु शुक्ला ने 95.75 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉपर का स्थान प्राप्त किया। सिटी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में इस वर्ष कक्षा 10वीं के 165 एवं कक्षा 12वीं के 106 विद्यार्थियों ने परीक्षा में सम्मिलित होकर उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए।

कक्षा 10वीं में 18 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक तथा 56 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए। वहीं कक्षा 12वीं में 11 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 51 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। परीक्षा परिणाम को लेकर सीसीए के चेयरमैन प्रदीप प्रधान ने कहा कि लगातार वर्षों से उत्कृष्ट बोर्ड परीक्षा परिणाम देकर सीसीए ने अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता को न केवल बरकरार रखा है, अपितु उसे निखारा भी है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्वास प्रधान ने कहा कि हम अपने विद्यार्थियों को समर्पित, अनुशासित एवं आत्मविश्वासी नागरिक बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं। विद्यालय का शैक्षणिक वातावरण, शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं अभिभावकों का सहयोग इस सफलता के मुख्य आधार हैं। प्रशासिक सुधा प्रधान व प्रधानाचार्या नीरा प्रसाद ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर, शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे विद्यालय परिवार के समर्पण और परिश्रम का परिणाम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।