एक हजार लाभुको के बैंक खाता से आधार लिंक के लिए शिविर
बरवाडीह में मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के 1000 लाभुकों के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं। 2, 3 और 5 मई को प्रखण्ड कार्यालय में शिविर आयोजित किया जाएगा। बीडीओ ने पंचायत वार सूची जारी की है और...

बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के 1000 लाभुको के बैंक खाता से आधार लिंक नहीं है। उन लाभुको को बैंक खाता से आधार लिंक करने के लिए दो ,तीन और पांच मई को प्रखण्ड कार्यालय में शिविर आयोजित की गई है। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने यह जानकारी दी। उन्होंने उन लाभुको की पंचायत वार सूची भी निर्गत की है,जिन लाभुको के बैंक खाता से आधार लिंक नही है। बीडीओ ने इस बारे में चिट्ठी निर्गत कर मुखिया,पंचायत सचिव, सेविका और सहायिका को निर्देश दिया है कि सभी 15 पंचायत के उन लाभुको को इस बारे में सूचित करना है और उन्हें लेकर उक्त तिथि को प्रखण्ड कार्यालय में शिविर में लाना अनिवार्य है।इसमे
कोताही नही बरतनी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।