अर्पिता इण्टर में 90.75 फीसदी अकों के साथ जिला टॉपर बनीं
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में सीआईएससीई के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। होली एंजिल्स व जॉन नेव स्कूल में सभी 177 छात्रों ने सफलता प्राप्त की। अर्पिता दीक्षित ने 90.75% अंकों के साथ जिला टॉपर बनकर पहला...

शाहजहांपुर,संवाददाता। सीआईएससीई के इण्टरमीडिएट का परीक्षाफल भी घोषित किया गया, जोकि शत प्रतिशत रहा। होली एंजिल्स व जॉन नेव सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पंजीकृत 177 छात्र-छात्राओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम देखने के लिए बच्चों में सुबह से उत्सुकता देखने को मिली। लैपटाप व मोबाइल फोन पर स्कूलों में बच्चों ने अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक किया। इंटरमीडिएट में होली एंजिल्स की अर्पिता दीक्षित 90.75 फीसदी अंकों के साथ जिला टॉपर रहीं। अदया यादव 90.50 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। जॉन नेव के भव्य बंसल 88 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
इसी तरह जॉन नेव के ही आशुतोष अग्निहोत्री 87.25 प्रतिशत अंकों के साथ चौथे, होली एंजिल्स की जह्नावी तिवारी 86.75 अंकों के साथ पांचवें, होली एंजिल्स की ही कृषका वर्धान 86.25 प्रतिशत के साथ छठे स्थान पर रहीं। होली एंजिल्स की ही वैष्णवी कुमारी रंजन 86 प्रतिशत अंकों के साथ सातवें, जॉन नेव के आयुष कुमार सिंह 84.75 अंकों के साथ आठवें, होली एंजेल्स की दीप शिखा 83.75 प्रतिशत अंकों के साथ नौवे और 83.25 प्रतिशत अंकों के साथ होली एंजिल्स की ही प्रतिभा वर्मा जिले में दसवें नंबर की टॉपर रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।