Tragic Death of Private Electrician Ram Singh After Electric Shock in Baraasgavar जख्मी बिजली कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजन बेहाल, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsTragic Death of Private Electrician Ram Singh After Electric Shock in Baraasgavar

जख्मी बिजली कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजन बेहाल

Unnao News - बारासगवर के बाबूखेड़ा गांव में निजी बिजली कर्मी राम सिंह की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई। वह बिजली पोल पर चढ़कर विद्युत आपूर्ति ठीक कर रहा था, तभी करंट लगने से गिर गया। परिजनों ने उसकी मौत...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 1 May 2025 12:35 AM
share Share
Follow Us on
जख्मी बिजली कर्मी की इलाज के दौरान मौत, परिजन बेहाल

बारासगवर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के बाबूखेड़ा पुरौना गांव के रहने वाले जख्मी निजी बिजली कर्मी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में बुधवार सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम लखनऊ में कराया जा रहा है। बाबूखेड़ा गांव के रहने वाले चालीस वर्षीय राम सिंह निजी बिजली का काम करता था। वह निहालीखेड़ा बिजली उपकेंद्र सगवर फीडर का काम देखने वाले संविदा कर्मी की सूचना पर रविवार सुबह बिजली विभाग में आई शिकायत पर गड़बड़ी ठीक करने बच्चूखेड़ा पुरौना गांव गया था। राम सिंह बिजली पोल में चढ़कर विद्युत आपूर्ति ठीक कर रहा था।

अचानक करंट की चपेट में आने से राम सिंह पोल से नीचे गिरकर जख्मी हो गया था। सूचना पर पहुंचे परिजन व पड़ोसियों ने तत्काल जिला चिकित्सालय उन्नाव में भर्ती कराया। जहां हालत में सुधार न होता देख डॉक्टर ने हैलट रेफर कर दिया। कानपुर के बाद परिजनों ने उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज चल रहा था। बुधवार सुबह लगभग 7 बजे इलाज दौरान राम सिंह की मौत हो गई। परिजनों की सूचना पर मृतक राम सिंह के शव का पोस्टमार्टम लखनऊ मेडिकल कॉलेज में कराया गया है। मौत की सूचना मिलते ही घर में मौजूद मां बिट्टन व पत्नी सुमन तथा तीन पुत्रियां आकांक्षा, अंजली, अंतिमा और तेरह वर्षीय बेटा रीतेश का रो-रो कर बेहाल होते रहे। बेटी आकांक्षा का विवाह जून माह में ही होना था। मृतक राम सिंह छह भाइयों में दूसरे नंबर का था। परिजनों की सूचना पर पोस्टमार्टम लखनऊ मेडिकल कालेज में किया गया। शट डाउन बाद भी चालू कर दी गई थी सप्लाई घर में मौजूद परिजनों का कहना है कि सगवर लाइनमैन से शट डाउन की बात बताकर राम सिंह को पोल पर बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए चढ़ाया गया। उसके बाद लाइन चालू कर दी गई। लापरवाही के चलते राम सिंह की मौत हुई है। दोषियों पर केस दर्ज हो और परिवार के लोगों को सहायता राशि प्रदान कराई जाए। परिवार के लोग शव आने का इंतजार कर रहे हैं। राम सिंह बिजली विभाग का कर्मी नहीं था : एसडीओ घटना की जानकारी पर एसडीओ शशिकांत ने बताया कि राम सिंह बिजली विभाग में कर्मचारी के तौर पर काम नहीं करता था। आंधी तूफान के दौरान लाइन खराब होने के चलते लाइन ठीक करने के लिए राम सिंह पोल पर चढ़े हुए थे। अचानक रोस्टिंग समाप्त होते ही बिजली आने से घटना घटित हो गई। मामले की विद्युत सुरक्षा विभाग से जांच करवा कर सहायता राशि प्रदान कराने का प्रयास किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।