Police Arrest 359 Accused in Bihar Special Campaign Against Serious Crimes 359 गैर जमानतीय वारंटी गिरफ्तार, 80 आरोपियों को भेजा गया जेल, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsPolice Arrest 359 Accused in Bihar Special Campaign Against Serious Crimes

359 गैर जमानतीय वारंटी गिरफ्तार, 80 आरोपियों को भेजा गया जेल

सघन अभियान में 80 लोगों को भेजा गया जेल सघन अभियान में 80 लोगों को भेजा गया जेल सघन अभियान में 80 लोगों को भेजा गया जेल सघन अभियान में 80 लोगों को भेज

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारThu, 1 May 2025 12:38 AM
share Share
Follow Us on
359 गैर जमानतीय वारंटी गिरफ्तार, 80 आरोपियों को भेजा गया जेल

कटिहार, एक संवाददाता न्यायाल से आदेश प्राप्त कर जिले के विभिन्न अनुमंडल और थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर पुलिस ने 359 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 80 लोगों को मेडिकल जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि 25 से 27 अप्रैल तक वारंट, कुर्की व इश्तेहार के निपटारा एवं विभिन्न गंभीर अपराधों में शामिल आरोपियों के खिलाफ विशेष सघन अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में पुलिस द्वारा छह लोगों को पुलिस पर हमला करने, 7 लोगों को हत्या के प्रयास करने के आरोप में, दो लोगों को एनडीपीएस एक्ट के आरोप में, दो लोगों को सामान्य अपहरण, दो लोगों को आर्म्स एक्ट, एक व्यक्ति को घर में चोरी करने के आरोप में तथा 60 लोगों को मारपीट व अन्य विविध धाराओं के आरोप के अलावा कुल 80 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

एसपी ने बताया कि अभियान में गैर जमानतीय धारा के 350 वारंट, 79 लोगों को इश्तेहार एवं 26 लोगों के कुर्की की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि 169 आरोपियों को रिकॉल पर मुक्त किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।