बकाया रुपये मांगने पर दुकानदार को किया जख्मी, केस दर्ज
Unnao News - उन्नाव में एक परचून दुकानदार पर युवक और उसके चाचा-भतीजे ने 3680 रुपये बकाया मांगने पर लाठी और चाकू से हमला किया। आरोपियों ने दुकानदार को बहन से छेड़छाड़ के झूठे केस में फंसाने की धमकी दी। पुलिस ने...

उन्नाव। बकाया रुपये मांगने पर परचून दुकानदार पर लाठी व चाकू से हमला कर युवक व उसके चाचा भतीजे ने जख्मी कर दिया। बहन से छेड़छाड़ का झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर चले गए। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। शहर के गांधीनगर मोहल्ला के रहने वाले मोनू दीक्षित ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी परचून की दुकान है। प्रश्रय अवस्थी के ऊपर 3680 रुपये बकाया थे। रुपये मांगने पर नहीं देने की बात कहते हुए लाठी व चाकू से दुकान में घुसकर हमला कर जख्मी कर दिया।
प्रश्रय और उसके चाचा व भतीजे ने एक राय होकर लाठी से प्रहार कर चोटिल कर दिया है। यह लोग बहन से झूठा केस छेड़छाड़ का लिखवाने की धमकी देते हुए चले गए। हमले के दौरान दुकान में घुसकर सारा सामान तोड़ दिया। मेडिकल जांच बाद पुलिस में तहरीर दी है। उसके घर पर सीसी कैमरे लगे है और घटना कैमरे में रिकार्ड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।