अनलिमिटेड 5G डाटा देने वाले सबसे सस्ते Jio प्लान, कीमत केवल 198 रुपये से शुरू cheapest unlited 5G data plans from jio starting from just 198 rupees, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cheapest unlited 5G data plans from jio starting from just 198 rupees

अनलिमिटेड 5G डाटा देने वाले सबसे सस्ते Jio प्लान, कीमत केवल 198 रुपये से शुरू

रिलायंस जियो की ओर से कई रीचार्ज प्लान्स ऑफर किए जा रहे हैं, जो 198 रुपये से शुरू होते हैं। हम उन प्लान्स की लिस्ट लाए हैं, जिनकी कीमत 500 रुपये से कम है और जिनमें अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
अनलिमिटेड 5G डाटा देने वाले सबसे सस्ते Jio प्लान, कीमत केवल 198 रुपये से शुरू

रिलायंस जियो सब्सक्राइबर्स को कई प्लान्स से रीचार्ज करने का विकल्प दिया जा रहा है और कई प्लान्स से रीचार्ज करने वाले यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा मिलता है। एलिजिबल सब्सक्राइबर्स के पास 5G फोन होने और उनके क्षेत्र में कंपनी की 5G सेवाओं का ऐक्सेस होने पर उन्हें ढेर सारा डाटा बिना किसी डेली लिमिट के मिल जाता है। हम सबसे सस्ते अनलिमिटेड 5G डाटा प्लान्स की लिस्ट शेयर कर रहे हैं।

Jio का 198 रुपये कीमत वाला प्लान

रिलायंस जियो की ओर से 14 दिनों की वैलिडिटी वाला यह प्लान 198 रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 2GB डेली डाटा का फायदा 4G यूजर्स को मिल रहा है। वे रोज 100 SMS भेज सकते हैं और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग कर सकते हैं।

 

ये भी पढ़ें:Jio का सबसे सस्ता मंथली प्लान, 200 रुपये से कम में अनलिमिटेड कॉलिंग और डाटा

Jio का 349 रुपये कीमत वाला प्लान

अगर पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ डाटा ओर कॉलिंग बेनिफिट्स चाहिए तो यह प्लान सबसे सस्ता है। इसमें 2GB डेली डाटा के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स रोज 100 SMS भेज सकते हैं और यह 90 दिनों के लिए JioHotstar सब्सक्रिप्शन भी ऑफर कर रहा है।

Jio का 445 रुपये कीमत वाला प्लान

आपको पिछले प्लान जैसे फायदों के साथ ढेरों OTT सेवाओं का कंटेंट देखना है तो इस प्लान का चुनाव करना चाहिए। यह सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS भेजने का विकल्प और 4G यूजर्स को 2GB डेली डाटा ऑफर कर रहा है। प्लान SonyLIV, ZEE5, Lionsgate Play, Discovery+, SunNXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Hoichoi, FanCode जैसे प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट देखने का मौका दे रहा है।

ये भी पढ़ें:केवल 1 रुपये ज्यादा में OTT का मजा, खास बेनिफिट्स दे रहे हैं Jio के ये दो प्लान

बता दें, सभी प्लान्स JioTV और JioAICloud ऐप्स का ऐक्सेस देता है। इसके अलावा एलिजिबल यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा यूज कर सकते हैं। अगर आप 5G नेटवर्क पर नहीं हैं तो यही प्लान्स 2GB डेली डाटा का फायदा देते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।