Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsJewelry and Valuables Stolen from Locked House in Mittal Colony
किराना व्यापारी के बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों की चोरी
Pilibhit News - मित्तल कालोनी में एक बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों के आभूषणों और सामान की चोरी की गई। गृहस्वामी कमल किशोर ने पुलिस को सूचना दी। वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ शादी समारोह में गए हुए थे। पुलिस ने मामले...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 07:07 PM

मित्तल कालोनी में बंद मकान के ताले तोड़कर आभूषणों समेत लाखों के सामान की चोरी कर ली गयी। गृहस्वामी ने मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पहुंची ने जांच पड़ताल की है। बीसलपुर के गांव चुर्रासकतपुर निवासी कमल किशोर का मोहल्ला दुगीपुर बड़गवां की मित्तल कालोनी में मकान है। वह परचूनी व्यापारी हैं। उनकी चुर्रासकतपुर में दुकान है। बीते मंगलवार को कमल किशोर अपनी पत्नी रीना व बच्चों के साथ बरेली के बहेड़ी में एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में गये हुए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।