सर्राफा व्यवसायी भाइयों ने रिश्तेदार से की लाखों की ठगी
Kannauj News - छिबरामऊ में रिश्तेदारों ने सर्राफा व्यापारी परिवार को लाखों का चूना लगाया। असली बताकर नकली जेवरात दिए, जिनकी चमक समय के साथ फीकी पड़ गई। जांच में जेवरात नकली निकले। पीड़िता ने कोर्ट में शिकायत की,...

छिबरामऊ, संवाददाता। रिश्तेदारी में आए सर्राफा व्यापारी भाइयों ने अपने रिश्तेदारों को ही लाखों रुपये का चूना लगा दिया।असली बताकर उन्हें नकली जेवरात थमा दिए। हकीकत तब सामने आई जब उन जेवरातों की चमक फीकी पड़ने लगी। जब जांच कराई गई तो वह जेवरात नकली निकले। अब वह न तो रुपये वापस कर रहे हैं और उल्टा धमकी भी दे रहे हैं। कहीं सुनवाई न होने पर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। नगर के मुहल्ला इब्राहीमगंज निवासी मीरा शर्मा उर्फ संध्या के पति विमल शर्मा की ताजपुर रोड बकरमंडी में विमल इलेक्ट्रॉनिक्स के नाम से फर्म है।
मीरा शर्मा ने बताया कि करीब सात साल पहले अप्रैल 2018 में उनके मायके पक्ष के भतीजे अजीत के साथ उनके रिश्तेदार कानपुर के शिवकटरा लाल बंगला निवासी भूषण चंद्र विश्वकर्मा उर्फ गुड्डू, उसकी पत्नी रूबी घर आए थे। अजीत ने बताया था कि भूषण चंद्र आभूषण बनाने का काम करते हैं। भतीजे अजीत के कहने पर उन्होंने भूषण चंद्र व उसके भाई तरुण उर्फ राजा से सोने की चेन, मंगलसूत्र, दो सोने के सिक्के, दो जोड़ी चांदी की पायल, सोने की अंगूठी, दो हीरे व पति विमल ने एक सोने का ब्रेसलेट खरीदा। इसके अलावा दोनों भाइयों से उनके जानने वाले महेश चंद्र व सागर ने सोने के ब्रेसलेट खरीदे। भूषण चंद्र ने उनके पति की दुकान से एक बैट्री, इन्वर्टर, स्टेब्लाइजर व मिक्सी उधार ली। हार बनाने के लिए साढ़े 64 हजार रुपये ले लिए। दोनों भाइयों ने उनके जानने वाले अजय सक्सेना को सोने की माला 28 हजार रुपये में दी। पीड़िता मीरा शर्मा ने बताया कि तीन-चार माह बाद सोने-चांदी व हीरे के जेवरात की चमक फीकी पड़ने लगी। पति व अन्य लोगों को जेवरात पर संदेह होने लगा। जांच कराने पर जेवरात नकली निकले। जब उन्होंने दोनों भाइयों के अलावा उनकी पत्नी रूबी से जेवरात नकली होने की शिकायत की, तो आना-कानी करने लगे। लंबा समय बीत जाने के बाद भी रुपये वापस नहीं किए तब मजबूर होकर उनके खिलाफ कार्यवाही के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर भूषण चंद्र, उसके भाई तरुण उर्फ राजा रुबी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।