Empowering Women Government Initiatives and Awareness Programs in Naraktia Ganj महिलाओं की समस्याएं होंगी दूर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsEmpowering Women Government Initiatives and Awareness Programs in Naraktia Ganj

महिलाओं की समस्याएं होंगी दूर

नरकटियागंज में महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की योजनाओं की जानकारी बढ़ाने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। सभापति रीना देवी ने पीएम आवास योजना, नल जल और शौचालय जैसी योजनाओं की जानकारी दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 1 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
महिलाओं की समस्याएं होंगी दूर

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही हैं। लेकिन जानकारी के अभाव में इन योजनाओं का समुचित लाभ उन्हें समय से नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी महिलाओं तक पहुंचाई जा रही है। बुधवार को आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत नगर परिषद कार्यालय में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में सभापति रीना देवी ने यह बातें कही। उन्होंने कहा कि पीएम आवास योजना, नल जल एवं शौचालय समेत अन्य योजनाओं की जानकारी महिलाओं को दी जा रही है। सभापति ने महिलाओं से सीधा संवाद करते हुए प्राप्त शिकायतों का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।

उन्होंने कहा कि महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को हल करने में नगर परिषद पीछे नहीं रहेगी। ईओ उपेंद्र कुमार सिन्हा ने महिला सशक्तिकरण को लेकर चर्चा की तथा उनकी भागीदारी सुनिश्चित कराने को लेकर जागरूक किया। इस अवसर पर सीआरपी प्रेमलता कुमारी, चांदनी कुमारी, अर्चना देवी, श्वेता देवी, प्राची कुमारी, वर्षा कुमारी, वार्ड पार्षद ललिता देवी, मोहम्मद हसनैन, प्रतिनिधि सत्यम श्रीवास्तव, हरिशंकर प्रसाद समेत अन्य उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।