Private Hospital Negligence Leads to Woman s Death in Bangarmau महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन, Unnao Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsPrivate Hospital Negligence Leads to Woman s Death in Bangarmau

महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन

Unnao News - बांगरमऊ के एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद 26 वर्षीय महिला तस्लीमा की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ विरोध प्रदर्शन किया। अस्पताल कर्मियों ने झांसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 1 May 2025 12:48 AM
share Share
Follow Us on
महिला की मौत पर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगा किया प्रदर्शन

बांगरमऊ। कोतवाली क्षेत्र में संचालित एक निजी अस्पताल में मंगलवार देर रात ऑपरेशन के बाद महिला की मौत हो गई। कर्मियों ने परिजनों को झांसे में लेकर महिला को लेकर लखनऊ चले गए। जब लखनऊ के किसी अस्पताल में मृत महिला को भर्ती नहीं किया तो वापस लौट कर बांगरमऊ अस्पताल पहुंचे। जहां परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव रखकर विरोध प्रदर्शन करते रहे। मामले के तूल पकड़ने पर परिजन व अस्पताल संचालक की आपसी सहमति बनने के शव लेकर अपने घर चले गए। कानपुर नगर के कस्बा बिल्हौर के खानजादा मोहल्ला के रहने वाले आरिफ की छब्बीस वर्षीय पत्नी तस्लीमा को पेट में दर्द के चलते परिजनों ने नगर के हरदोई-बिल्हौर बाईपास रोड के निकट स्थित बांगरमऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल के अप्रशिक्षित कर्मियों से पित्त की थैली में पथरी होने की बात बताते हुए महिला का अपरेशन कर दिया गया। जहां आपरेशन दौरान महिला की मौत हो गई। मगर अस्पताल कर्मी परिजनों को झांसा देकर अपने निजी वाहन से महिला को लखनऊ लेकर चले गए। जब लखनऊ के सभी निजी और सरकारी अस्पतालों ने मृत महिला को भर्ती करने से इंकार कर दिया। तब मजबूरन अस्पताल कर्मी वापस बांगरमऊ लौट आए। यह देखकर परिजन मंगलवार रात निजी अस्पताल कर्मियों की लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल गेट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मगर तभी नगर के ही कुछ लोग आ पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच किसी तरह सुलह करवा दी गई। जिससे परिजन शव को लेकर अपने घर चले गए। बुधवार सुबह निजी अस्पताल की यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बनी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।