Thief Caught Attempting Burglary at Madhubani Fabric Store दुकान में घुसे चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsThief Caught Attempting Burglary at Madhubani Fabric Store

दुकान में घुसे चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

मधुबनी के धनहा थाना क्षेत्र में बांसी चौक पर एक चोर को कपड़ा की दुकान में चोरी करने के प्रयास के दौरान पकड़ लिया गया। दुकानदारों ने हल्ला किया, जिसके बाद चोर भागने लगा, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाThu, 1 May 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में घुसे चोर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

मधुबनी। धनहा थाना क्षेत्र के बांसी चौक पर चोरी की नियत से एक कपड़ा के दुकान में घुसे चोर को बगल के दुकानदारो ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मंगलवार देर शाम की है। पुलिस चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है। दुकानदार द्वारा थाने में एक लिखित आवेदन दिया गया है। जानकारी के अनुसार दहवा गांव निवासी अनूप कुशवाहा का बांसी चौक पर आरोही वस्त्रालय और रेडीमेंट कपड़ा का दुकान है। रात करीब 8:30 बजे सभी लोग दुकान बंद कर रहे थे। तभी एक अज्ञात चोर आरोही वस्त्रालय के ऊपर से करकट तोड़ दुकान में घुसने का प्रयास किया।

तबतक बगल के दुकादर ने देख लिया व हल्ला करने लगा। हल्ला सुन चोर भागने लगा। ग्रामीणों एव दुकानदारों ने दौड़कर चोर को पकड़ लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।