Kannauj District Focuses on Herbal Gardens and Public Awareness for Medicinal Plants हर्बल गार्डन का रखरखाव कर लोगों को करें जागरूक : जिलाधिकारी, Kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKannauj NewsKannauj District Focuses on Herbal Gardens and Public Awareness for Medicinal Plants

हर्बल गार्डन का रखरखाव कर लोगों को करें जागरूक : जिलाधिकारी

Kannauj News - कन्नौज जिले में 05 हर्बल गार्डन संचालित हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि हर्बल गार्डन में मेडिशिनल प्लांट्स का रखरखाव किया जाए और जड़ी-बूटियों के प्रचार-प्रसार पर ध्यान दिया जाए। योग वेलनेंस सेन्टर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, कन्नौजThu, 1 May 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
हर्बल गार्डन का रखरखाव कर लोगों को करें जागरूक : जिलाधिकारी

कन्नौज, संवाददता। जिले में 05 हर्बल गार्डन संचालित हैं। हर्बल गार्डन का रखरखाव अच्छे से किया जाये। हर्बल गार्डन में मेडिशिनल प्लांट लगे होने चाहिए। एलौपैथ के आने से जड़ी-बूटियां विलुप्त होती जा रहीं हैं। हमें समाज में इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों को जागरूक करना है। राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय खड़नी एवं सराय प्रयाग किराये के भवन में संचालित हैं। भवन के लिए भूमि का चिन्हांकन कर लिया जाये। यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला आयुष समिति की आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होने कहा कि योग वेलनेंस सेन्टर कन्नौज नगर, रामाश्रम तथा आयुष्मान आरोग्य मंदिर चियासर, जलालपुर पनवारा, रामाश्रम, मढ़पुरा, में किए जाने वाले योगाभ्यास में जन-जागरूकता व जन सहभागिता बढ़ाई जाये।

बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, अर्पित कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. स्वदेश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी, परियोजना निदेशक, डीआरडीए रामऔतार, क्षेत्रीय युनानी एंव आयुर्वेदिक चिकित्सक डा. सर्वेश कुमार सहित संबंधित चिकित्सक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।