Hindi NewsUttar-pradesh NewsUnnao NewsSalesman Caught Selling Beer Early at Farhadpur Case Registered
रेट से अधिक रुपये में बियर बेचने वाला सेल्समैन गिरफ्तार
Unnao News - हसनगंज क्षेत्र के फरहदपुर कंपोजिट शराब की दुकान के सेल्समैन को समय से पहले बियर की बिक्री करते हुए पकड़ा गया। आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने केस दर्ज कराया। ग्रामीणों के अनुसार, अधिकांश शराब की...
Newswrap हिन्दुस्तान, उन्नावThu, 1 May 2025 12:45 AM

न्योतनी। हसनगंज क्षेत्र के फरहदपुर कंपोजिट शराब की दुकान के पीछे सेल्समैन समय से पहले बियर कैन 10 रुपए अधिक की बिक्री करते हुए पकड़ा गया। जिस पर आबकारी निरीक्षक ज्योति अग्रवाल ने केस दर्ज कराया है। ग्रामीणों के अनुसार ज्यादातर शराब की दुकानों में निर्धारित समय से पहले और बाद में बिक्री की जाती है। बुधवार को पुलिस ने सेल्समैन मुकेश कुमार को हिरासत में लेकर कोतवाली में केस दर्ज कराया गया है। आबकारी इंस्पेक्टर ज्योति अग्रवाल ने बताया कि लगातार दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।