अक्षय तृतीया पर खूब हुई जेवरातों की बिक्री
अक्षय तृतीया के मौके पर सिमडेगा में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। महिलाओं ने आभूषण की दुकानों में जमकर खरीदारी की, जिसमें हल्के गहनों की डिमांड अधिक रही। दुकानों में भीड़ देखी गई और ग्राहकों का आना...

सिमडेगा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अक्षय तृतीया के मौके पर बुधवार को जिले में करोड़ों रुपये का कारोबार हुआ। महिलाओं ने आभूषण के विभिन्न दुकानों में जम कर खरीदारी की। शहर के आभूषण दुकानों में अक्षय तृतीय को लेकर महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ देखी गयी। ज्वेलरी बाजार दिन भर गुलजार रहा। सुबह से ही दुकानों में ग्राहकों का आना शुरू हो गया था। देर शाम तक आभूषणों की खरीदारी चलती रही। इस बार छोटे एवं हल्के गहनों की डिमांड काफी रही। सिक्कों की मांग पिछले साल की तुलना में कम थी। शहर के दीप ज्वेलर्स, जयहिंद ज्वेलर्स, गोपाल जी ज्वेलर्स, लखन लाल एंड संस सहित अन्य विभिन्न ज्वेलरी दुकानों में तरह-तरह के ऑफर भी उपलब्ध कराए गए थे।
इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों पर भी छूट दी गई थी। ईएमआई की सुविधा ने भी बिक्री बढ़ाई। आभूषण खरीददारी में महिलाओं की रूचि ज्यादा देखने को मिली। अक्षय तृतीया पर टीवी, फ्रिज एवं एलइडी सहित अन्य सामानों की भी बिक्री हुई। अक्षय तृतीया को लेकर दुकानदारों उपहार व छूट भी दिया। गृहणियों के मुताबिक इस पावन मौके पर खरीददारी करने और दान करने का विशेष महत्व है। मौके पर संगीता सोनी, पूजा जयसवाल, संध्या देवी आदि महिलाओं ने बताया कि महंगाई के कारण थोड़ी निराशा हुई। महंगाई के कारण इच्छाओं के अनुरुप जेवरातो की खरीदारी नहीं कर पाने का मलाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।