कार दुर्घटना में शाहजहांपुर के चार लोग घायल
Pilibhit News - बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर एक कार डिवाइडर से टकरा गई, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मनोज कुमार शादी समारोह में जा रहे थे, जब उनकी कार जसोली दिवाली के पास...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 30 April 2025 07:08 PM

बीसलपुर पीलीभीत मार्ग पर कार रोड के किनारे डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार पर सवार चार लोग घायल हो गये। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शाहजहांपुर के कस्बा तिलहर निवासी मनोज कुमार बरखेड़ा में कार से एक शादी समारोह में जा रहा था। जैसे ही वह जसोली दिवाली पहुंचा वैसे ही कार रोड़ के किनारे डिवाइडर से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। कार पर सबार निगोही थाना क्षेत्र के गांव हमजापुर निवासी सोनपाल, अनुज कुमार व बसंतलाल घायल हो गये। मौके पर पहुंची ऐम्बुलेंस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।