Celebration of Parshuram Jayanti A Cultural Display of Brahmin Heritage and Community Unity अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आगे आएं : जयेश प्रसाद, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebration of Parshuram Jayanti A Cultural Display of Brahmin Heritage and Community Unity

अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आगे आएं : जयेश प्रसाद

Shahjahnpur News - तिलहर में परशुराम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने ब्राह्मणों की संस्कृति और संस्कारों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में यज्ञ, शोभायात्रा और श्रद्धालुओं द्वारा भव्य पूजा अर्चना...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 12:57 AM
share Share
Follow Us on
अन्याय और अत्याचार के खिलाफ आगे आएं : जयेश प्रसाद

तिलहर, संवाददाता। ब्राह्मण कोई जाति नहीं संस्कार है, संस्कृति है, राष्ट्र और समाज का शिल्पकार है जो त्याग, तपस्या और ज्ञान के माध्यम से सृजन का संगीत उत्पन्न करता है। ब्राह्मण सबके कल्याण और उन्नयन के लिए कामना करता है उक्त विचार पूर्व एमएलसी जयेश प्रसाद ने तिलहर में आयोजित परशुराम जन्मोत्सव के दौरान एक कार्यक्रम में कहीं। परशुराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान बुधवार सुबह सात बजे पूजन अर्चन के बाद यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने राष्ट्र और समाज के कल्याण के लिए कामना की। इसके बाद नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें परशुराम और राम दरबार की मनोरम झांकियां सजाई गईं।

शोभा यात्रा अग्रवाल धर्मशाला से शुरू होकर 12 पत्थर पोर्टर गंज, सर्राफा बाजार, बजाजा दातागंज रोडवेज पंजाबी कालोनी होते हुए परशुराम धाम पहुंची। शोभायात्रा में फरसा धारी युवाओं की टोली के करतब देखकर लोगों ने दांतों तले अंगुलियां दबा लीं। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से भी श्रद्धालु शोभायात्रा में सम्मिलित हुए। शोभा यात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। परशुराम धाम पर कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद ने भगवान परशुराम को 51 किलो लड्डू का भोग लगाया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व एमएलसी ने सेवानिवृत्त इंजीनियर प्रेमपाल त्रिपाठी तथा सेवानिवृत शिक्षक रामवीर द्विवेदी को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। श्री परशुराम सेवा समिति के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पूर्व एमएलसी कुंवर जयेश प्रसाद को अंग वस्त्र तथा फरसा देकर सम्मानित किया। इस दौरान बीडी शर्मा, अपूर्व अग्निहोत्री, पिंटू तिवारी, योगेंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, देवशुक्ला, प्रशांत शुक्ला, राजू मिश्रा, राकेश मिश्रा, फतेहगंज के चेयरमैन पाठक, ब्राह्मण नेता सचिन शर्मा, अरविंद शर्मा, संतकुमार शर्मा, डॉ़ सत्येंद्र प्रकाश शर्मा, राजू पंडित, असीम मिश्रा, देवनारायण मिश्रा, पूर्व प्रधान प्रदीप पाठक, प्रदीप शर्मा, सुधीर शर्मा, सुदीप शर्मा, राम जी अवस्थी, पूर्व सभासद चंद्रकांता त्रिवेदी, हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष शालू पाठक ब्राह्मण चेतना परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विश्वदीप अवस्थी, सत्यम पंडित, शिवम पंडित, शोल्टू पंडित राजेश मिश्रा उर्फ ललुआ सहित सैकड़ों लोग परशुराम जन्मोत्सव तथा शोभायात्रा कार्यक्रम में मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।