झंझारपुर में वाहन की ठोकर से वृद्धा की मौत
झंझारपुर के अररिया चौक पर एक अज्ञात वाहन ने 80 वर्षीय बच्ची दाई देवी को ठोकर मार दिया। घायल अवस्था में वह सड़क पर पड़ी रही और बाद में अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित की गई। मृतका के परिजनों ने...

झंझारपुर, निज संवाददाता। झंझारपुर के अररिया चौक पर बुधवार को एक अज्ञात वाहन सड़क पार कर रही एक वृद्धा को ठोकर मार भाग गई। ठोकर लगने से जख्मी हालत में वृद्धा सड़क पर काफी देर तक पड़ी रही। बाद में इसकी सूचना मिलने पर अररिया संग्राम थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और वृद्धा को अपनी गाड़ी से अनुमंडलीय अस्पताल लाया। जंहा चिकित्सक ने उसे मृत घोषित किया। अस्पताल के डॉ चन्द्रशेखर चौधरी ने बताया कि वृद्धा की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी। मृतका के शव को लेकर अररिया संग्राम थाना की पुलिस लेकर आई थी। इधर अररिया संग्राम के थानाध्यक्ष बलबंत कुमार ने बताया कि मृतका की पहचान भैरवस्थान थाना के महिनाथपुर निवासी दयानन्द झा की पत्नी करीब 80 वर्षीय बच्ची दाई देवी के रूप में की गई है।
वह अररिया में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के यहां जाने के लिए रोड क्रॉस कर रही थी। उसी दरम्यान किसी अज्ञात वाहन ठोकर मार कर भाग गया। अस्पताल पंहुचे परिजनों पर पोस्टमार्टम कराने के लिए काफी दवाब डाला गया। लेकिन वे लोग साफ तौर पर पोस्टमार्टम में भेजने से मना कर दिए और शव को लेकर घर चले गए। मृतका के परिजनों से लिखित आवेदन लिया गया है और इस घटना को लेकर थाना में सनहा दर्ज की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।