रुपये मांगने पर किशोर को पीटा, चार पर केस दर्ज
Unnao News - रग्घाखेडा गांव में एक किशोर ने अंडे बेचने के बाद रुपये का तगादा किया, तो चार व्यक्तियों ने गाली गलौज की और मारपीट की। किशोर के चाचा की मदद करने पर भी उन पर हमला किया गया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने...

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के रग्घाखेडा गांव स्थित घर के बाहर ठिलिया पर अंडे बेच रहे किशोर ने रविवार शाम रुपये का तगादा किया तो गाली गलौज करने लगे। विरोध किया तो मारपीट की और बचाने आए चाचा के साथ भी मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले। पीडिता की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है। अकबरपुर दबौली के रग्घाखेडा गांव के रहने वाले सुरेश की पत्नी सावित्री ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि रविवार देर शाम बारह साल का बेटा महेश घर के सामने अंडा की दुकान लगाए था।
इसी बीच गांव निवासी मोनू, अमित पुत्रगण नन्हा, बडक्के पुत्र ब्रम्हा, सोनू पुत्र बडक्के ने अंडे खा लिए और चल दिए रुपए देने की बात कही तो गाली-गलौज करने लगे। बेटे ने जब विरोध किया तो मारपीट करने लगे। शोरगुल सुनकर जेठ भइया लाल पुत्र बाल किशन बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की और मुझे धक्का दिया। कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।