Police Raid on Drug Shop in Pipraun Suspect on the Run दुकान में की छापेमारी, नशीली दवा बरामद, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsPolice Raid on Drug Shop in Pipraun Suspect on the Run

दुकान में की छापेमारी, नशीली दवा बरामद

हरलाखी के बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने पिपरौन गांव में एक नशीली दवा दुकान पर छापेमारी की। इस छापेमारी में प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गईं, जबकि दुकानदार मौके से फरार हो गया। वह पहले से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 1 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
दुकान में की छापेमारी,  नशीली दवा बरामद

हरलाखी। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती ने बुधवार को पिपरौन गांव में एक नशीली दवा दुकान में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दुकान से प्रतिबंधित नशीली दवा भी बरामद की गई। हालांकि दुकानदार मौके से फरार हो गया। इस बारे में जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि पिपरौन गांव का नशीली दवा दुकानदार पहले से एनडीपीएस मामले में वांछित है। पुलिस को उसकी तलाश है। हरलाखी थाने में उसके खिलाफ केस भी दर्ज है। इसी आधार पर उसके दुकान में छापेमारी की गई है। कई प्रकार की प्रतिबंधित नशीली दवाएं बरामद की गई है। जिसके आधार पर अलग से केस भी दर्ज की गई है।

जल्द ही नशे के धंधेबाज दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।