मारपीट कर तीन महिला समेत पांच को किया जख्मी, चार नामजद व दस अज्ञात पर केस दर्ज
Unnao News - चकलवंशी के अफजल नगर गांव में एक टीन शेड हटाने को लेकर गाली-गलौज और लाठी-धारदार हथियार से हमला हुआ। तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हुए हैं। पीड़ित ने पुलिस में तहरीर दी, जिसके आधार पर चार नामित और दस...

चकलवंशी। माखी थाना क्षेत्र के अफजल नगर गांव स्थित घर के बाहर रखा टीन शेड हटाने को लेकर गाली-गलौज के साथ ही लाठी और धारदार हथियार से हमला कर दिया। चीख पुकार मची तो बचाने आए परिजनों के साथ भी मारपीट की। जिससे तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए। पीडित की तहरीर पर पुलिस ने चार नामित और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। अफजल नगर गांव के रहने वाले शिव राम के बेटे गया प्रसाद ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 27 अप्रैल को गांव निवासी उमाशंकर पुत्र राम किशन, शिव बहादुर, शिव मूर्ति, जितेंद्र पुत्रगण उमाशंकर अपने दस अज्ञात साथियों के साथ पहुंचे और टीन शेड में तोड़फोड़ करने लगे।
विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए धारदार हथियार लाठी से हमला कर दिया। मदद की गुहार लगाई तो अजीत पुत्र कमलेश, राम दुलारी पत्नी कमलेश, लक्ष्मी पत्नी दिनेश, बब्ली पत्नी राजेश बचाने पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की और धमकी देते हुए चले गए। थाना प्रभारी संदीप मिश्रा ने बताया कि पीडित की तहरीर पर चार नामित और दस अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।