Mahatma Ramchandra Ji Maharaj s 125th Birth Anniversary Celebrated with Devotion in Shahjahanpur श्रद्धा के साथ मनाया महात्मा रामचंद्र महाराज का 125वां जन्मोत्सव, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsMahatma Ramchandra Ji Maharaj s 125th Birth Anniversary Celebrated with Devotion in Shahjahanpur

श्रद्धा के साथ मनाया महात्मा रामचंद्र महाराज का 125वां जन्मोत्सव

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में श्री रामचन्द्र मिशन के संस्थापक महात्मा रामचंद्र जी महाराज का 125वां जन्मोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। अनुयायियों ने ध्यान साधना की और उनकी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 12:55 AM
share Share
Follow Us on
श्रद्धा के साथ मनाया महात्मा रामचंद्र महाराज का 125वां जन्मोत्सव

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में बुधवार को श्री रामचन्द्र मिशन के संस्थापक महात्मा रामचंद्र जी महाराज का 125वां जन्मोत्सव श्रद्धा, भक्ति एंव उल्लास के साथ मनाया गया। मिशन के अनुयायियों ने ध्यान साधना कर आध्यात्मिक उन्नति की कामना की तथा महात्मा रामचन्द्र जी महाराज की समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरूसता को प्रणाम किया। मुख्य आयोजन मिशन के विश्व मुख्यालय कान्हा शांतिवनम हैदराबाद में आयोजित किया गया। आश्रम में सुबह ध्यान के बाद सभी अभ्यासियों ने शाहजहांपुर के अजीजगंज स्थित सहज मार्ग जंक्शन पर बाबूजी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।मिश्रीपुर स्थित श्री राम चन्द्र मिशन का माहौल श्रद्धा एंव भक्ति पूर्ण था मुख्य उत्सव के दिन आश्रम आध्यात्मिक चेतना का केन्द्र बन गया।

जोन प्रभारी दीपक त्यागी ने कहा कि गृहस्थ जीवन में रहकर ईष्वर प्राप्ति का इस पद्धति जैसा कोई दूसरा माध्यम नहीं है। प्रशिक्षक श्रीगोपाल अग्रवाल ने कहा कि राम चन्द्र जी महाराज नें राजयोग की जो सरल साधना पद्धति लोगों को उपलब्ध करायी वह सम्पूर्ण ब्रहमाण्ड में अद्वितीय है। इस दौरान प्रशिक्षक कैलाश अग्रवाल, आनंद बाबू मिश्रा, ललिता त्यागी, कृष्णा भारद्वाज,सुयश सिन्हा, ब्रह्माशंकर शर्मा, अजीत श्रीवास्तव, सुनील अग्रवाल, सुनीता सिन्हा, राकेश भारद्वाज, वैभव टंडन सहित मिशन के सैकड़ो अभ्यासी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।