Parshuram Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Shahjahanpur ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsParshuram Jayanti Celebrated with Enthusiasm in Shahjahanpur

ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में परशुराम जयंती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। ब्राह्मण समाज ने परशुराम धाम में भगवान परशुराम जी का प्राकट्योत्सव धूमधाम से मनाया। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भगवान की...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 1 May 2025 12:56 AM
share Share
Follow Us on
ब्राह्मण समाज ने धूमधाम से मनाया भगवान परशुराम का प्राकट्योत्सव

शाहजहांपुर,संवाददाता। शाहजहांपुर,संवाददाता। परशुराम की जयंती पर जिले में विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी क्रम मेंं ब्राह्मण समाज के द्वारा परशुराम धाम में भगवान परशुराम जी का प्राकट्योत्सव आनंद और उत्साह के साथ मनाया गया। सर्व प्रथम भगवान परशुराम जी को पंचामृत स्नान करा कर नवीन वस्त्र धारण कराए गए, जिसके बाद ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियों के साथ केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। सभी विप्र जनों द्वारा लोक कल्याण की भावना से यज्ञ किया गया, तथा आरती के उपरांत सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से संरक्षक केशव चंद्र मिश्र, प्रदेश अध्यक्ष डॉ़ विजय पाठक, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ़ केके शुक्ल व डॉ़ संजय पाठक, जिलाक्षक्ष ज्ञानेश बाजपेई, पूर्व महामंत्री राकेश कुमार पांडेय, कनुप्रिया, वरिष्ठ अधिवक्ता रवि मिश्र, हर्षित अवस्थी, रवि मिश्र बंटू, राजेश दीक्षित, आरेंद्र मिश्र आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।