₹23,499 में लॉन्च हुआ Samsung का 50MP कैमरा, AI फीचर्स, 6 साल तक नॉनस्टॉप चलने वाला फोन
Samsung ने Galaxy A26 5G को भारत में एक नए और सस्ते 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो Exynos 1380 प्रोसेसर और One UI 7 जैसी खासियतों के साथ आता है। इसकी कीमत 25,000 रुपये से कम है।

सैमसंग ने आप अपनी बेस्ट सेलिंग A सीरीज के नए फोन सैमसंग गैलेक्सी A26 5G को एक नए और किफायती वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने नए वैरिएंट को 6GB रैम और 128GB स्टोरेज मॉडल में पेश किया है। बता दें कि इससे पहले मार्च में कंपनी ने इसे 8GB/128GB और 8GB/256GB वैरिएंट में पेश किया था। इस नए वेरिएंट के साथ, सैमसंग ने अपने ग्राहकों के लिए एक सस्ता ऑप्शन पेश कर दिया है, जिसकी कीमत 25,000 रुपये से कम रखी गई है। सैमसंग गैलेक्सी A26 5G की खासियत इसमें मिलने वाला Exynos 1380 चिपसेट, One UI 7 है।
भारत में Samsung Galaxy A26 की कीमत
सैमसंग गैलेक्सी A26 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत कंपनी ने 23,499 रुपये रखी है। याद दिला दें कि 8GB/128GB मॉडल की कीमत 24,999 रुपये और 8GB/256GB वर्जन की कीमत 27,999 रुपये है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
फोन को सैमसंग वेबसाइट और ऑफलाइन स्टोर से खरीदा जा सकता है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट, मिंट और पीच कलर में पेश किया गया है।
Samsung Galaxy A26 के फीचर्स और स्पेक्स
सैमसंग गैलेक्सी A26 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच FHD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है। पैनल को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ कोटिंग के साथ पेश किया गया है।
इस फोन में Exynos 1380 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है जो 128GB स्टोरेज और 6GB RAM के साथ आता है, स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। सैमसंग के वन यूआई 7 के साथ एंड्रॉयड 15 पर चलने वाले इस फोन को छह साल तक छह ओएस अपडेट और सुरक्षा अपडेट के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी A26 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो सेंसर शामिल है। फोन के फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा है, जो हाई-क्वालिटी वीडियो कॉल और सेल्फी लेने में मदद करता है।
फोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है। यह IP67 सर्टिफिकेशन के साथ भी आता है जो इसे धूल और पानी से बचाने में मदद करता है, जो गैलेक्सी A सीरीज़ के लिए पहली बार है। डिवाइस में 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।