एक चार्ज में पूरे 3 महीने चलेगा नया किंडल डिवाइस, इसमें 7 इंच स्क्रीन, 16GB रैम और पतला डिजाइन
Amazon ने भारतीय बाजार में Kindle Paperwhite का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें ढेर सारे नए फीचर मिलते हैं। इस ई-रीडर में अब 7 इंच की बड़ी ई-इंक स्क्रीन है जो अब तक के किसी भी किंडल से सबसे ज्यादा कंट्रास्ट रेशियो देती है।
Amazon ने भारतीय बाजार में Kindle Paperwhite का नया वर्जन लॉन्च कर दिया है, जिसमें ढेर सारे नए फीचर मिलते हैं। इस ई-रीडर में अब 7 इंच की बड़ी ई-इंक स्क्रीन है जो अब तक के किसी भी किंडल से सबसे ज्यादा कंट्रास्ट रेशियो देती है। डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस, यह डिवाइस बैटरी लाइफ पर नकारात्मक प्रभाव डाले बिना 25 प्रतिशत तक तेज पेज टर्न दे सकता है। बता दें कि, इस मॉडल को अक्टूबर 2024 में किंडल स्क्राइब, कलरसॉफ्ट सिग्नेचर एडिशन और एंट्री-लेवल किंडल के साथ वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था; और अब यह भारतीय बाजार में अपनी जगह बना रहा है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में जातने हैं सबकुछ...

किंडल व्हाइटपेपर की कीमत
16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज वाले नए किंडल पेपरवाइट की कीमत भारत में 16,999 रुपये है। यह सिंगल ब्लैक कलर में आता है और इसे अमेजन से खरीदा जा सकता है। ग्राहक 1,999 रुपये में इस ई-बुक रीडर के लिए ब्लैक, मरीन ग्रीन और ट्यूलिप पिंक कलर में केस भी खरीद सकते हैं।
चलिए एक नजर डालते हैं Amazon Kindle Paperwhite की खासियत पर:
7 इंच डिस्प्ले और सबसे पतला डिजाइन
किंडल पेपरवाइट 7 इंच के ई-इंक डिस्प्ले से लैस है, जिसमें 12 व्हाइट एलईडी और 13 एम्बर एलईडी हैं, और 300 पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई) पिक्सेल डेंसिटी है। कहा जा रहा है कि इसमें बेहतर कंट्रास्ट रेशियो देने के लिए एक नया ऑक्साइड थिन-फिल्म ट्रांजिस्टर है। अमेजन का कहना है कि उसके नए रीडर में पतले बार्डर हैं, जो ज्यादा स्क्रीन रियल एस्टेट और बड़ा स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो प्रदान करता है। 211 ग्राम वजनी इस डिवाइस का डाइमेंशन 127.5x176.7x7.8 एमएम है। नए ई-रीडर को अब तक का सबसे पतला किंडल पेपरवाइट भी कहा जा रहा है।
एक बार चार्ज करने पर 3 महीने चलेगा
कंपनी के अनुसार, ई-बुक रीडर एक नए डुअल-कोर प्रोसेसर से लैस है, जिससे इसमें 25 प्रतिशत तेज पेज टर्न और बेहतर कीवर्ड-टच रिस्पॉन्स मिलता है। अमेजन ने इसे 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस किया है। यूजर अपनी पसंद और जिस स्थिति में वे पढ़ रहे हैं, उसके हिसाब से लाइट और डार्क मोड के बीच भी स्विच कर सकते हैं, जैसे कि सीधी धूप में या कम रोशनी में। कंपनी का दावा है कि यह वाटरप्रूफ डिजाइन के साथ आता है। कंपनी का यह भी दावा है कि इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर तीन महीने (यानी 12 सप्ताह) तक चल सकती है। चार्जिंग के लिए इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।