7100mAh बैटरी, 80W फास्ट चार्जिंग, 256GB ROM के साथ आ रहा OnePlus की Nord सीरीज का नया फोन
OnePlus Nord CE 5 को TDRA वेबसाइट पर देखा गया है, जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। अब लॉन्च से पहले Nord CE 5 Lite के लगभग सभी फीचर्स सामने आ गए हैं।

OnePlus जल्द अपनी किफायती Nord सीरीज का एक नया फोन लॉन्च कर सकता है। यह फोन OnePlus Nord CE 4 का सक्सेसर होगा। इस फोन का नाम OnePlus Nord CE 5 होगा। Nord CE 5 हैंडसेट को टेलीकम्युनिकेशन्स एंड डिजिटल गवर्नमेंट रेगुलेटरी अथॉरिटी (TDRA) की वेबसाइट पर देखा गया है। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में भारत में स्नैपड्रैगन 7 जेनरेशन 3 SoC और 5500mAh की बैटरी के साथ OnePlus Nord CE 4 को पेश किया था। TDRA वेबसाइट पर मौजूद लिस्टिंग से पता चलता है कि आने वाले हफ्तों या महीनों में यह फोन लॉन्च किया जा सकता है। इस बीच, एक टिपस्टर का दावा है कि OnePlus इस बार Nord CE 5 Lite लॉन्च नहीं करेगा।
OnePlus Nord CE 5 लिस्टिंग से लॉन्च का संकेत
OnePlus Nord CE 5 UAE की TDRA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर CPH2719 के साथ यह फोन दिखाई दिया है। लिस्टिंग 28 अप्रैल को पब्लिश हुई है और इसमें नाम और मॉडल नंबर के अलावा आने वाले OnePlus फोन के बारे में कोई अन्य डिटेल कोई शामिल नहीं है। लेकिन पॉपुलर टिपस्टर एनविन ने OnePlus Nord CE 5 के सभी फीचर्स का खुलासा कर दिया है। चलिए आपको डिटेल में बताते हैं में मिलने वाले स्पेक्स के बारे में।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
OnePlus Nord CE 5 के फीचर्स (लीक)
लीक हुए रेंडर के अनुसार, वनप्लस नॉर्ड सीई 5 में पीछे की तरफ iPhone 16 जैसा पिल-शेप्ड कैमरा आइलैंड होगा जिसमें दो सेंसर होंगे। इस फोन के पिंक शेड में उपलब्ध होने की उम्मीद है। लीक हुए स्पेसिफिकेशन से पता चलता है कि स्मार्टफोन में डाइमेंशन 8350 SoC प्रोसेसर होगा। फोन में 6.78 इंच की OLED FHD डिस्प्ले होगी जो 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी।
कैमरा की बात करें तो वनप्लस नॉर्ड सीई 5 के बैक में 50MP का प्राइमरी कैमरा + 8MP का सेकेंडरी कैमरा सेंसर होगा। नॉर्ड CE 5 में 7100mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन एंड्रायड 15 बेस्ड OxygenOS 15 पर काम करेगा।
बताते चलें कि वनप्लस नॉर्ड CE 4 पिछले साल अप्रैल में भारत में आया था, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये थी। यह स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 SoC से लैस है और इसमें 100W SuperVOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी है। इसमें IP54-रेटेड बिल्ड है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।