भारत से टकराने वालों को भुगतना होगा परिणाम: दिनेश चंद्र शर्मा
Sambhal News - भगवान परशुराम जयंती पर पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने चंदौसी में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने पहलगाम आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को सजा मिलनी चाहिए। पाकिस्तान पर हमले...

संभल। भगवान परशुराम जयंती पर बुधवार को संभल जनपद पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा ने चंदौसी में राज्यमंत्री गुलाब देवी के आवास पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने हाल ही में पहलगाम में हुई आतंकी घटना की निंदा करते हुए कहा कि आतंकियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए। पूर्व डिप्टी सीएम ने पाकिस्तान पर हमला बोलते हुए कहा कि भारत ने पहली बार सिंधु जल समझौता तोड़ा है, जो एक बड़ा और साहसी कदम है। इससे वहां के लोगों को पानी की तंगी का सामना करना पड़ेगा और पाकिस्तान सरकार को एहसास होगा कि भारत से टकराने का अंजाम क्या होता है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने ही कर्मों से खंड-खंड होगा। विपक्ष को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुछ नेता भारत में नहीं बल्कि पाकिस्तानी मीडिया में हीरो बनने का सपना देख रहे हैं, लेकिन जनता ऐसे लोगों को सबक सिखाएगी। उन्होंने संभल को कल्कि अवतार की भूमि बताते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व का तीर्थ है, जिसे छोटी मथुरा भी कहा जाता है। हरिहर मंदिर-जामा मस्जिद विवाद पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि मामला न्यायालय में है, इसलिए इस पर सार्वजनिक टिप्पणी करना उचित नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।