Rahu Gochar Guru gochar May 2025 Navpancham yog Rashifal in hindi Rahu Gochar: मई में राहु और गुरु मिलकर बना रहे नवपंचम योग, इन राशियों के लिए गेमचेंजर होगा यह योग, एस्ट्रोलॉजी न्यूज़ - Hindustan
Hindi Newsधर्म न्यूज़Rahu Gochar Guru gochar May 2025 Navpancham yog Rashifal in hindi

Rahu Gochar: मई में राहु और गुरु मिलकर बना रहे नवपंचम योग, इन राशियों के लिए गेमचेंजर होगा यह योग

18 मई 2025 को राहु का गोचर शनि की कुंभ राशि में हो रहा है। राहु के इस गोचर से एक तरफ जहां कईराशियों को लाभ होगा, वहीं गुरु के कारण एक ऐसा योग बन रहा है, जो तीन राशियों को खास लाभ दिलाएगा

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 April 2025 12:59 PM
share Share
Follow Us on
Rahu Gochar: मई में राहु और गुरु मिलकर बना रहे नवपंचम योग, इन राशियों के लिए गेमचेंजर होगा यह योग

18 मई 2025 को राहु का गोचर शनि की कुंभ राशि में हो रहा है। राहु के इस गोचर से एक तरफ जहां कईराशियों को लाभ होगा, वहीं गुरु के कारण एक ऐसा योग बन रहा है, जो तीन राशियों को खास लाभ दिलाएगा। गुरु-राहु का नवपंचम योग व्यक्ति के जीवन में तरक्की दिलाकर उसे सफल बनाता है। खासकर विपरीत परिस्थितियों में जो लोग आगे बढ़ते हैं, वो लोग इसी योग के कारण आगे बढ़ते हैं। आपको बता दें कि यह योग तब बनता है जब ग्रह 5वें और 9वें भाव में होते हैं। तीन राशियों के लिए यह योग गेमचेंजर होगा और इन राशियों के लिए शुभ रहेगा। यहां जानें किन राशियों को इसे लाभ होगा।

मिथुन राशि वालों के लिए यह योग बहुत शुभ रहेगा। इससे आपके फैसले सही होंगे और आप बुद्धिमानी वाले फैसले ले सकेंगे। इस दौरान आपने जो पहले निवेश किए थे, उससे आपको लाभ होगा। आपमें जो चीजों को समझने की आदत है, वो आरकी ताकत बनेगी। निवेश से आपको अच्छा रिटर्न मिलेगा। इनकम के नए सोर्स बन सकते हैं। आपकी एक अलग पर्सनेल्टी बनकर उभरेगी।

कन्या राशि वालों के लिए समय बहुत अच्छा है। इस राशि के लोगों की लाइफ में आर्थिक तौर पर स्थिरता आएगी। आपका करियर पहले से अधिक चमकेगा। अगर किसी खास काम में लगे हैं, तो आपको बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी। कुल मिलाक प्रमोशन आपका इंतजार कर रही है।

ये भी पढ़ें:सूर्य का वृषभ गोचर, 15 मई से इन राशियों के लिए बनेंगे धन लाभ के योग

कुंभ राशि वालों को पहले से चले आ रहे किसी काम में सफलता मिलने लगेगी। अगर आप निराश महसूस कर रहे हैं, तो आपके कॉन्फिडेंस में वृद्धि होगी। आप कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं। आप किसी काम में प्रसिद्धि मिलेगी। आपके लिए समय अच्छा है।

इस आलेख में दी गई जानकारियों पर हम यह दावा नहीं करते कि ये पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

जानें धर्म न्यूज़ , Rashifal, Panchang , Numerology से जुडी खबरें हिंदी में हिंदुस्तान पर| हिंदू कैलेंडर से जानें शुभ तिथियां और बनाएं हर दिन को खास!